cropped-mp-samwad-1.png

महिला अत्याचारों को दर्शाते झांकी का किया निर्माण।

1

Created a tableau depicting atrocities against women.

मित्रमंडल दुर्गाउत्सव आमला की प्रेरक झांकी बनी लोगों के आकर्षण का केंद्र ।

हरिप्रसाद गोहे
आमला । प्रेरणादायक झांकी निर्माण के लिए जिले में प्रसिद्ध मित्रमंडल दुर्गाउत्सव समिति कसारी मोहल्ला आमला द्वारा प्रति वर्ष नवरात्र के पावन पर्व पर आकर्षक झांकी का निर्माण करता है। इनकी बनाई झांकी में हमेशा से ही प्रेरक संदेश होता है।कभी आमला के विकास को आधार मानकर तो कभी शिक्षा को बढ़ावा देना,बेटी बचाओ का संदेश देना आदि के माध्यम से झांकी का निर्माण किया जाता रहा है।

Created a tableau depicting atrocities against women.

इस झांकी को देखने जिले भर से लोग पहुंचते है। आज इस महत्वपूर्ण झांकी का शुभारंभ प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय वायु सेना स्थल आमला, एवं टी आई आमला के हस्ते फीता काटकर हुआ इस अवसर पर संजय साहू अध्यक्ष व्यापारी संघ आमला उपस्थित थे।साथ ही अन्य अतिथियों में कंचन कटियार,जितेंद्र शर्मा वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी, मनोज विश्वकर्मा सचिव लायंस क्लब आमला सहित भोजराज सिंह चौहान,नितिन जैन टेंट एसोशियेसन आमला,सीतेश सोनी सहित समिति के अन्य लोग उपस्थित थे।

समिति के देवेंद्र बंटी सागरे एवं पल्लव परसाई ने बताया की प्रतिवर्ष सम सामयिक विषयों में झांकी बनाई जाती है इस वर्ष भी महिला अत्याचार को दर्शाते हुए झांकी बनाई गई है।इस वर्ष की झांकी में देश में बालिकाओं पर हो रहे अत्याचार आदि घटनाओं की बढ़ती संख्या पर चिंता को प्रदर्शित करते हुए चित्रण किया गया है।बालिकाओं पर हो रहे अपराधो को दर्शाते हुए झांकी बनाई है।इस ध्यान आकर्षण की झांकी को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है।

Created a tableau depicting atrocities against women.

वही साथ ही दुर्गा माता जी की मनोहारी प्रतिमा भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है । दुर्गा माता जी की अलौकिक झांकी सभी को प्रभावित कर रही है।उल्लेखनीय है की मित्रमंडल दुर्गा उत्सव समिति कसारी मोहल्ला समिति बहुत पुराना दुर्गा उत्सव मंडल है लगभग 4 दशक पहले से यह आयोजन सतत रूप से चला आ रहा है।ओर आज भी इसकी भव्यता और दिव्यता बरकरार है ।

1 thought on “महिला अत्याचारों को दर्शाते झांकी का किया निर्माण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.