cropped-mp-samwad-1.png

ग्वालियर में कोरोना की दहशत: एक परिवार के 4 सदस्य संक्रमित, 7 दिन में 12 केस!

0
Corona panic in Gwalior

Corona panic in Gwalior: 4 members of a family infected, 12 cases in 7 days!

Special Correspondent, Gwalior, MP Samwad.

MP संवाद, ग्वालियर। कोरोना वायरस ने एक बार फिर ग्वालियर में दस्तक दे दी है। बीती रात एक साथ 6 नए केस सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। पिछले 7 दिनों में यह आंकड़ा 12 पहुंच चुका है, जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्य शामिल हैं।

घटनाक्रम:

  • एमएच चौराहा, मुरार के एक युवक की 29 मई से 6 जून तक बद्रीनाथ यात्रा
  • लौटने के बाद बुखार-जुकाम के लक्षण, रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया
  • उसकी पत्नी और 13-14 साल की दो बच्चियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव
  • पूरा परिवार अब होम आइसोलेशन में

अन्य संक्रमित:

  • शिंदे की छावनी की 71 वर्षीय वृद्ध (भोपाल से लौटी)
  • दुर्गापुरी की 33 वर्षीय महिला (लगातार बुखार)
  • गुढ़ागुढ़ी नाका की 42 वर्षीय महिला व उसके 3 परिजन

स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई:

  • सभी मरीजों को आइसोलेट किया गया
  • कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू
  • यात्रा इतिहास वाले लोगों की विशेष जांच

चिंता का कारण:

  • बिना लक्षण वाले यात्री सुपर स्प्रेडर बन सकते हैं
  • घरों में हो रहा क्वारंटाइन तोड़ना
  • टेस्टिंग कैपेसिटी पर सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.