logo mp

आरक्षक गौरव और आरक्षक दीपचंद ने फांसी लगाते युवक की बचाई जान, कराया दमोह जिला अस्पताल में भर्ती

0
Damoh; Mppolice; District Administration;

Constable Gaurav and Constable Deepchand saved the life of a man attempting suicide by hanging and admitted him to Damoh District Hospital.

Constable Gaurav and Constable Deepchand saved the life of a man attempting suicide by hanging and admitted him to Damoh District Hospital.

Special Correspondent, Damoh, MP Samwad.
दमोह/जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर नाका चौकी के पीछे हिरदेपुर निवासी एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर सागर नाका चौकी प्रभारी नीतीश कुमार जैन के नेतृत्व में आरक्षक गौरव सिंह और आरक्षक दीपचंद ने पहुंचकर तत्काल दो पहिया वाहन से युवक को इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां युवक का इलाज ड्यूटी रत डॉक्टर वीरेंद्र सिंह और डॉक्टर शोभाराम यादव द्वारा किया जा रहा है. बता दें कि अगर मौके पर आरक्षक गौरव और आरक्षक दीपचंद न पहुंचने, तो शायद में युवक की मौत हो सकती थी. लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को तत्काल फंदे से नीचे उतार कर इलाज के लिए दो पहिया वाहन से दमोह जिला अस्पताल में भर्ती कराया.जिसका उपचार दमोह जिला अस्पताल में जारी है. वहीं विशेष रूप से ऑटो चालक अनिल राठौर का भी विशेष योगदान रहा.बता दें कि पति-पत्नी में मोबाइल को लेकर विवाद होने से पति ने गुस्सा में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया,  प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि सागर नाका चौकी के पीछे निवास रत हिरदेपुर निवासी प्रदीप पिता बिहारी लाल नामदेव उम्र करीब 35 वर्ष का इलाज दमोह जिला अस्पताल में जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.