ग्वालियर में कांग्रेस का सड़कों पर संग्राम, वोट चोर’ के लगे नारे.


Congress Takes to the Streets in Gwalior, Chants of ‘Vote Thief’ Echo.
Special Correspondent, Gwalior, MP Samwad.
Congress launched a fierce protest in Gwalior against the arrest of Rahul Gandhi and INDIA bloc leaders, accusing the Centre and Election Commission of ‘vote theft’. Party leaders warned of a massive movement if the voter list issue remains unresolved, vowing to fight for a fair and transparent democracy.
MP संवाद, ग्वालियर। राहुल गांधी सहित इंडिया गठबंधन के नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया और केंद्र सरकार व चुनाव आयोग को ‘वोट चोर’ बताते हुए जोरदार नारेबाजी की। कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि राहुल गांधी को तुरंत रिहा किया जाए।
हालांकि, कुछ समय बाद ही राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं को रिहा कर दिया गया। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि अगर चुनाव आयोग ‘वोट चोरी’ मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं करता, तो पार्टी सड़कों पर उतरकर व्यापक आंदोलन छेड़ेगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा सहित विधायक सतीश सिकरवार व सुनील शर्मा सहित अन्य लोग शामिल हुए.
दरअसल, विपक्षी दलों के सांसदों ने सोमवार को बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और कथित ‘वोट चोरी’ के खिलाफ संसद भवन से चुनाव आयोग मुख्यालय तक मार्च निकाला। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिससे हंगामा मच गया। इसके बाद मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, अखिलेश यादव, संजय राउत समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस हिरासत में राहुल गांधी ने मीडिया से कहा, “यह संविधान बचाने की लड़ाई है। यह एक व्यक्ति–एक वोट के अधिकार की लड़ाई है, इसलिए हमें साफ-सुथरी वोटर लिस्ट चाहिए।” उन्होंने कहा कि सच्चाई अब देश के सामने है और यह लड़ाई राजनीतिक नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रक्षा की है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “अगर सरकार हमें चुनाव आयोग तक नहीं जाने देती, तो उसे किस बात का डर है? हम चाहते थे कि आयोग सभी सांसदों को बुलाकर चर्चा करे, लेकिन उन्होंने कहा कि केवल 30 सदस्य आएं — यह स्वीकार्य नहीं है।”
कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग वोट चोरी करवाने के साथ सीनाजोरी भी कर रहा है। उन्होंने कहा, “आयोग का हलफनामा शर्मनाक है — जिसमें उन्होंने बिहार में कटे 65 लाख वोटों की सूची और कारण बताने से साफ इंकार किया। राहुल गांधी की ओर से शुरू यह मुहिम अब आगे बढ़ेगी।”