कांग्रेस का आरोप: संवैधानिक संस्थाओं पर हो रहा सत्ता का कब्जा.
Bhopal Congress meet sparks 40-day protest campaign against institutional capture and central authoritarianism.
Congress leaders gathered in Bhopal to strategize a 40-day national protest against the alleged institutional capture by the Modi government.
Congress Alleges: Constitutional Institutions Being Captured by Those in Power.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
भोपाल में कांग्रेस की प्रबंध समिति की बैठक में केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगे। पार्टी नेताओं ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं पर सत्ता द्वारा कब्जा किया जा रहा है और न्यायपालिका पर भी दबाव डाला जा रहा है। इसके खिलाफ 40 दिवसीय राष्ट्रीय आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।
In a high-level meeting in Bhopal, Congress leaders accused the central government of undermining constitutional institutions and pressurizing the judiciary. A 40-day nationwide protest will be launched to resist rising authoritarianism, unemployment, and economic disparity, marking a strong political response to alleged democratic erosion.
MP संवाद, कटनी। मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, भोपाल में प्रदेश प्रबंध समिति की एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राष्ट्रीय प्रभारी श्री हरीश चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, राष्ट्रीय सचिव रणविजय सिंह लोचव सहित विधायक और जिला अध्यक्ष शामिल हुए।
मोदी सरकार के खिलाफ 40 दिन का राष्ट्रीय आंदोलन
बैठक में भाग लेकर लौटे कटनी कांग्रेस जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने जानकारी दी कि नरेंद्र मोदी सरकार की नाकामियों, भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा 40 दिनों के राष्ट्रीय आंदोलन का ऐलान किया गया है।
उन्होंने कहा, “यह आंदोलन सरकार द्वारा संवैधानिक मूल्यों के उल्लंघन, केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग, संघीय ढांचे पर हमले, महंगाई-बेरोजगारी और बढ़ती असमानता के खिलाफ जनआधारित प्रतिरोध का प्रतीक होगा।”
चौहान ने कहा कि न्यायपालिका पर दबाव और नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों की कुर्की जैसे कदम बढ़ती तानाशाही का संकेत हैं, जिन्हें कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी।
कटनी में पंचायत से जिला स्तर तक विरोध कार्यक्रम
जिला अध्यक्ष चौहान ने बताया कि कटनी जिले में 3 अप्रैल से 30 मई तक इस आंदोलन के तहत पंचायत, ब्लॉक और जिला स्तर पर विभिन्न चरणों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।