दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह को 6 साल के लिए निष्कासित कांग्रेस से निष्कासित.
Digvijaya Singh’s brother Laxman Singh expelled from Congress for 6 years.
Kamlesh, Editor Desk, Bhopal, MP Samwad.
Congress expels Digvijaya Singh’s brother Laxman Singh for 6 years over anti-party activities. The action follows controversial remarks against Gandhi family. The senior leader had previously switched between BJP and Congress. Party issues strict disciplinary action, creating ripples in MP politics.
MP संवाद, भोपाल, मध्य प्रदेश की राजनीति में बड़ा भूचाल आया है। कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई और वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। गांधी परिवार के खिलाफ विवादित बयान देने के आरोप में उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से बाहर का फैसला सुनाया गया है।
सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने इससे पहले लक्ष्मण सिंह को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था, लेकिन उनका जवाब संतोषजनक नहीं था। यह फैसला आते ही कांग्रेस के भीतर हड़कंप मच गया है। लक्ष्मण सिंह का राजनीतिक सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है, जिसमें वे बीजेपी से भी जुड़ चुके हैं।
यह कार्रवाई कांग्रेस की ‘विरोधी आवाजों’ के प्रति जीरो टॉलरेंस पॉलिसी को दर्शाती है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “यह फैसला पार्टी अनुशासन बनाए रखने के लिए जरूरी था।” अब देखना होगा कि इस फैसले का मध्य प्रदेश की राजनीति पर क्या प्रभाव पड़ता है।”