Committed to the development of the region – Anubha Munjare.”
Sharad Dhaneshwar, Balaghat Correspondent, MP Samwad.
पांढरवानी में जन कल्याण शिविर में शामिल हुई विधायक अनुभा मुंजारे
लालबर्रा।
मैं जनता की सेवक हूं और अपने क्षेत्र के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है,मैं जो कुछ भी हूं आपकी बदौलत हूं आपके विश्वास व आशीर्वाद दिया है इसलिए वह इस मुकाम पर है. इसी का परिणाम है कि जो कुछ भी क्षेत्र में कार्य हो रहे है वह आपके माध्यम से हो रहा है. क्योंकि अभी 1 साल का कार्यकाल हुआ है और आगे 4 साल का कार्यकाल है निश्चित ही हम अपने क्षेत्र के विकास को लेकर संकल्प के साथ पूरा करेगे।
उक्तशय की बातें बालाघाट विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे ने लालबर्रा के पांढरवानी में आयोजित जनकल्याण शिविर में कही बता दे कि लालबर्रा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पांढरवानी में प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें विधायक अनुभा मुंजारे सहित विधायक प्रतिनिधि और पांढरवानी सरपंच अनीश खान, विभागीय अधिकारी और कर्मचारी तथा हितग्राही बड़ी संख्या में मौजूद रहे। जिन्हे सम्बोधित करते हुए विधायक अनुभा मुंजारे ने कहां कि आप सभी को इस बात को भी देखा जाना चाहिए कि आपका जन प्रतिनिधि जिसे आपने चुना है वह किस तरह से कार्य कर रहा है या नहीं आपकी बातों को शासन प्रशासन के समक्ष उठा रहे हैं या नहीं,कार्य कितना कर रहे हैं,इन सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए,क्योंकि वह हमेशा प्रयास करते रहती है कि आपने जो मुझे जिम्मेवारी दी है उसे जिम्मेवारी के अनुरूप कार्य करूं और इसके लिए लगातार प्रयासरत रहती है विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा कि क्षेत्र में आज जो भी कार्य स्वीकृत हुए या हो रहे हैं वह अभी एक छोटा सा प्रयास के रूप में कह सकते हैं लेकिन आगामी जो 4 साल है इसमें निश्चित ही हम अपने बालाघाट लालबर्रा क्षेत्र की तस्वीर बदलने में कामयाब होंगे. सड़क,पुल पुलिया,बिजली,पानी और पंचायतो से लेकर तमाम क्षेत्रों में विकास कार्य कराए जाएंगे।उन्होंने जन कल्याण शिविर के संदर्भ में कहा कि सरकार की मंशा है कि इन शिविरों के माध्यम से हितग्राहियों को योजनाओं का त्वरित लाभ मिले या उनकी जो समस्या है वह निराकृत होवे और इस शिविर का औचित्य तब ही है जब हम शासन की मंशा को अमली जामा पहनाते हुए इन हितग्राहियों को लाभ दिलवाएं अगर हितग्राहियों को हम योजनाओं का लाभ नहीं दिला पाते हैं तो इन शिविरों के औचित्य पर सवाल उठेगा अतः हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि जनकल्याण शिविर के माध्यम से जो भी समस्या शिकायतें या लोगों ने अपनी उम्मीद जिस आशय से भी यहां रखी है उसे हम निराकरत करने का प्रयास करें।