- निगम क्षेत्र के आधा दर्जन विकास एवं निर्माण का किया निरीक्षण
- कन्या महाविद्यालय तक छात्राओं के पहुंचने के लिए स्वसहायता समूह की महिलाओं को उपलब्ध कराये ई- रिक्शा
Collector gave instructions to develop butterfly park and rose garden under continuous efforts for beautification of Jagriti Park.
कटनी । कलेक्टर ने शासकीय कन्या महाविद्यालय के निरीक्षण के दौरान छात्राओं को सुगमता से कॉलेज तक पहुंचने के लिए ई- रिक्शा चलाने वाली स्वसहायता समूह की महिलाओं को सी.एस.आर मद से ई- रिक्शा प्रदान करनें और ई रिक्शा यूनियन पदाधिकारियों से चर्चा कर कॉलेज तक ई – रिक्शा चलानें की व्यवस्था सुनिश्चित करनें के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जागृति पार्क को सुंदर और व्यवस्थित स्वरूप देकर सौंदर्यीकरण के नजरिये से यहां मुकुंदपुर टाइगर सफारी की तर्ज पर बटर फ्लाई पार्क बनानें तथा रोज गार्डन विकसित करनें के निर्देश दिए।
इस मौके पर निगमायुक्त एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत और उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार मौजूद रहे।
निर्माणाधीन बस स्टेंड का निरीक्षण
कलेक्टर श्री यादव ने जिला जेल के समक्ष झिंझरी मे करीब तीन करोड़ रूपये की लागत से निर्माणाधीन क्षेत्रीय बस स्टेंड के निर्माण कार्य का अवलोकन किया और स्वीकृत प्रोजेक्ट के अनुरूप कार्यो के क्रियान्वयन की स्थिति का मौका मुआयना किया। यहां मौजूद कार्यपालन यंत्री राहुल जाखड ने बताया कि निर्माणाधीन बस स्टेण्ड में टिकट काउंटर, डोरमेटरी, शौचालय तथा 20 दुकानें निर्मित किया जाना है। कलेक्टर ने स्थल का निरीक्षण करने के बाद निर्माणाधीन बस स्टेंड स्थल के भू-क्षेत्र में और वृद्धि करने के लिए अतिरिक्त भूमि आवंटन हेतु आवेदन करने के निर्देश दिए, ताकि यहां भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए इसे वृहद स्वरूप देकर सर्वसुविधायुक्त बस स्टेंड निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो सके। कलेक्टर श्री यादव ने निर्माणाधीन बस स्टेंड में बसों के प्रवेश एवं निर्गम द्वार में सुधार करने के भी निर्देश दिए।
कार्यो में लाएं तेजी
कलेक्टर श्री यादव ने अपनें शहर भ्रमण के दौरान माधवनगर कुम्हार मोहल्ला मे करीब 11 करोड़ रूपये की लागत से निर्माणाधीन 7.50 एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया और यहां निर्माणाधीन एस.बी.आर टैंक, एडमिन बिल्डिंग, क्लोरीन चेंबर, पंपिंग स्टेशन और एम.पी.एस. की खुदाई कार्य का निरीक्षण किया और कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। मौके पर मौजूद कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा ने बताया कि शहर में तीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट अमृत 1 योजना के तहत निर्मित किये जाने है। अमृत-1 प्रोजेक्ट की कुल लागत 96.5 करोड़ बताई गई और बताया गया कि इससे शहर के कुल 29 हजार परिवार लाभान्वित होंगे। बताया गया कि कटाए घाट मे 6 एम.एल.डी और कुठला पन्ना तिराहा के पास 11 एम.एल.डी क्षमता से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण भी जल्दी ही शुरू हो जायेगा। अभी तक शहर में करीब 75 किलोमीटर लंबी सीवरेज पाइपलाईन बिछाई जा चुकने और 2200 से अधिक मेन होल चेंबर निर्मित होने की जानकारी दी गई। कलेक्टर ने एस.टी.पी से जोडे जाने वाले बड़े नाले में पौधारोपण कराने तथा एस.टी.पी पहुंच मार्ग का चौड़ीकरण कराने के भी निर्देश दिए।
ई-लायब्रेरी भवन निर्माण व कोचिंग का मुआयना
कलेक्टर श्री यादव ने नगर निगम कार्यालय परिसर मे पहुंचकर यहां के.सी.एस स्कूल में जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से 1 करोड़ 20 लाख रूपये की लागत से बन रही अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त ई- लायब्रेरी के निर्माण कार्य का अवलोकन किया। बताया गया कि ई-लायब्रेरी के ग्राउण्ड एरिया मे पार्किंग और शौचालय तथा प्रथम तल तथा द्वितीय तल में स्टडी हॉल, शौचालय रहेगा। यह लायब्रेरी फायर सेफ्टी सुरक्षा उपकरण से लैस रहेगी और भवन ईको फ्रेंडली रहेगा जहां छात्र बैठकर 10 हजार से अधिक डिजिटल पुस्तकों का अध्ययन कर सकेंगे। पूरी लायब्रेरी वाई- फाई सुविधा से युक्त रहेगी। कलेक्टर श्री यादव ने यहां कैंटीन का प्रावधान करनें के भी निर्देश दिए। इस पुस्तकाल मे धार्मिक, आध्यात्मिक और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के अलावा ज्ञानवर्धक एवं शिक्षाप्रद पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी। कलेक्टर यहां परिसर में संचालित भारत निर्माण कोचिंग की कक्षा में पढ़ रहे छात्रों के बीच भी पहुंचे और उनसे यहां मिल रही सुविधाएं और व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की।
करायें विद्युत व्यवस्था
कलेक्टर श्री यादव ने प्रेमनगर खिरहनी पहुंचकर यहां प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत निर्मित और निर्माणाधीन अफोर्डेवल हाऊस प्रोजेक्ट का भी जायजा लिया। बताया गया कि यहां ई.डब्लयू.एस के 1412 आवास निर्माणाधीन है, जिसमें से 505 हितग्राहियों को आवास का आधिपत्य दे दिया गया है और इन हितग्राहियों से 2 करोड़ 38 लाख रूपये की पंजीयन राशि प्राप्त की जा चुकी है। यहां निर्मित आवास के लिए हितग्राहियों से अब तक कुल 11 करोड़ 93 लाख रूपये का हितग्राही अंशदान प्राप्त होनें की जानकारी दी गई। यहां विद्युत की समस्या बताये जाने पर उन्होंने निगमायुक्त श्री गेमावत को ऊर्जा विभाग से ट्रांसफार्मर की क्षमता बढाये जाने या अन्य वैकल्पिक व्यवस्था कर बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बटरफ्लाई पार्क व रोज गार्डन करें विकसित
कलेक्टर श्री यादव ने माधवनगर जागृति पार्क का निरीक्षण कर इसे और अधिक व्यवस्थित और सुंदर स्वरूप देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जागृति पार्क परिसर का पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया और यहां मुकंदपुर टाईगर सफारी की तर्ज पर बटर फ्लाई पार्क और रोज गार्डन विकसित करनें के निर्देश दिए और आयुष वाटिका, लाड़ली बहना वाटिका का निरीक्षण कर और औषधि प्रजाति के और भी पौधे रोपनें की दिशा में कार्य करनें के निर्देश दिए। इस दौरान जागृति पार्क पर्यावरण संधारण समिति के अध्यक्ष निरंजन पंजवानी ने जागृति पार्क के सौदर्यीकरण हेतु एक छोटा तालाब निर्मित कर उसमें विशेष प्रजातियों की सुंदर मछलियों के पालन की जानकारी दी। कलेक्टर ने यहां विकसित किये गए लॉन और यहां के मुक्ताकाशीय रंगमंच को भी देखा और सराहा।
कन्या महाविद्यालय का निरीक्षण
कलेक्टर श्री यादव ने शासकीय कन्या महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के पुस्तकालय का निरीक्षण किया और यहां के हॉल का पार्टीशन कराने और यहां मौजूद सभी पुरानी आलमारियों को व्यवस्थित करानें तथा कंसलटेंट की मदद से पुस्तकालय के स्वरूप को डिजाइन कराकर पुस्तकों को व्यवस्थित करने आऊट साईड इन साईड चेंबर बनानें, एयर कंडिशनर और वाई-फाई की सुविधा युक्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने यहां छात्राओं के आवागमन के नजरिये से बस के लिए निविदा का अवलोकन करनें हुए यथाशीध्र कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने नगर निगम के सिटी बस का रूट कन्या महाविद्यालय तक करने एवं ई- रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों से चर्चा कर छात्राओं के कॉलेज पहुंचने की व्यवस्था को सुगम बनानें के निर्देश दिए। कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि स्वसहायता समूह के अंतर्गत ऐसी महिलाओं का चयन करें जिन्हे ई- रिक्शा चलाना आता हो और सी.एस.आर मद से 5 ई-रिक्शा क्रय कर छात्राओं की सुविधा के लिए संचालित किये जाए।