कलेक्टर ने दिए निर्देश- अवैध शराब के धंधे को सख्ती से रोकें 

कलेक्टर ने दिए निर्देश- अवैध शराब के धंधे को सख्ती से रोकें 

Collector gave instructions- strictly stop illegal liquor trade

आचार संहिता लागू होने के बाद जिले में 52.31 लाख की अवैध मदिरा सामग्री व शराब जब्त 

अवैध शराब के धंधे में लिप्त आरोपियों के खिलाफ 92 प्रकरण दर्ज 

ग्वालियर। लोकसभा निर्वाचन की आचार संहिता लागू होने के बाद जिले में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन व भण्डारण पर अंकुश लगाने के लिए विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम के तहत अब तक लगभग 52 लाख 31 हजार रूपए कीमत का लहान व हाथ भट्टी मदिरा सामग्री तथा देशी – विदेशी शराब जब्त की जा चुकी है। साथ ही शराब के अवैध धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ 92 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  रुचिका चौहान ने आबकारी विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले में अवैध शराब के निर्माण व विक्रय को कड़ाई से रोकें। इसमें कोई ढ़िलाई न हो। छापामार कार्रवाई लगातार चलती रहे, जिससे कोई भी इस अवैध काम को करने की जुर्रत न कर पाए। उन्होंने कहा है कि मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए कहीं भी शराब वितरित करने की सूचना मिले तो तत्काल कार्रवाई करें। इसमें एफएसटी, पुलिस और जिला प्रशासन का सहयोग लिया जा सकता है। 

सहायक आयुक्त आबकारी के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद जिले में लगभग 51 लाख 64 हजार रूपए लागत का 50 हजार 500 किलोग्राम लहान सहित हाथ भट्टी से अवैध शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली 569 लिटर तरल सामग्री जब्त की गई है। साथ ही 56 हजार रूपए से अधिक कीमत की 140 लिटर से अधिक देशी शराब व लगभग 12 हजार रूपए कीमत की करीबन 49 लिटर विदेशी शराब आबकारी विभाग की टीम ने जब्त की है। इस जब्ती के साथ-साथ शराब के अवैध धंधे में लिप्त आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत 92 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। 

जिले में अब तक लगभग 46 लाख रुपए की संदिग्ध धनराशि जब्त

लोकसभा चुनाव में अवैध धनराशि का इस्तेमाल रोकने सहित संदिग्ध वस्तुओं के परिवहन पर जिले में कड़ी निगरानी रखी जा रही। लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से गठित फ्लाइंग स्क्वेड, एसएसटी,वीएसटी द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन पर नज़र रखने के साथ- साथ संदिग्ध वाहनों की लगातार जाँच की जा रही है। इन दलों की मदद से जिले में अब तक लगभग 46 रुपये की संदिग्ध धनराशि जब्त की जा चुकी है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  रुचिका चौहान ने फ्लाइंग स्क्वेड, एसएसटी व वीएसटी को पूरी मुस्तैदी के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी टीम जाँच के समय नम्र व्यवहार रखें पर कार्रवाई में कोई ढिलाई न हो।

आचार संहिता लगने के बाद लगभग 46 लाख रुपए जब्त किए गए हैं। जिसमें विधानसभा क्षेत्र भितरवार के अंतर्गत गत 23 मार्च को संजू बघेल से 4 लाख 90 हज़ार, विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर पूर्व के अंतर्गत गत 28 मार्च को आरोग्यधाम के समीप हरिकिशन सिंघल के वाहन से 25 लाख, विधानसभा क्षेत्र डबरा में 2 अप्रैल को जितेन्द्र साहू से 10 लाख व बालकृष्ण साहू से 6 लाख रुपए जब्त किए गए हैं। जिन लोगों से यह धनराशि जब्त की गई थी वे तत्समय इतनी बड़ी धनराशि रखने के कोई प्रमाण नहीं दिखा पाए थे।