cropped-mp-samwad-1.png

कलेक्टर का अनोखा अंदाज: 42 किलोमीटर साइकिल चलाकर किया करीला धाम का निरीक्षण!

0

Collector Aditya Singh cycles 42 km for surprise inspection at Karela Dham, enforcing strict cleanliness protocols.

Collector Aditya Singh cycling during surprise inspection at Karela Dham, Ashoknagar

Collector Aditya Singh conducts surprise inspection at Karela Dham after cycling 42 kilometers in Ashoknagar.

Collector Aditya Singh’s Unique Style: Cycled 42 Kilometers to Inspect Karela Dham!

Special Correspondent, Ashoknagar, MP Samwad.

COLLECTOR ADITYA SINGH BIKED 42 KM FOR A SURPRISE INSPECTION AT KARELA DHAM, ENSURING CLEANLINESS AND DISCIPLINE WITH STRICT ACTIONS.

MP संवाद, अशोकनगर में कलेक्टर आदित्य सिंह ने अपनी नई ऊर्जा और जबरदस्त काम करने की शैली से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। सुबह सिर्फ 7 बजे, उन्होंने 42 किलोमीटर साइकिल चलाकर मुंगावली ब्लॉक के करीला धाम माता जानकी मंदिर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। इस अनोखे अंदाज से अधिकारियों और स्थानीय लोगों में हलचल मच गई।

सुबह-सुबह अधिकारियों को दी सख्त हिदायतें, सफाई व्यवस्था में कसी नकेल

40 दिन पहले अशोकनगर की कमान संभालने वाले आदित्य सिंह रोजाना लंबी साइकिलिंग कर जिले के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण करते हैं। आज भी उन्होंने 42 किलोमीटर की दूरी तय करके मंदिर की साफ-सफाई और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान गंदगी देखकर कलेक्टर ने तुरंत नाराजगी जताई और दो सफाईकर्मियों को काम में लापरवाही के कारण हटा दिया। वहीं, 12 अन्य सफाईकर्मियों को सफाई व्यवस्था सुधारने के कड़े निर्देश दिए।

माता जानकी के दरबार में शुरू होगी ‘सीता रसोई’, श्रद्धालुओं को मिलेगा सस्ता भोजन

कलेक्टर आदित्य सिंह ने मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए ‘सीता रसोई’ खोलने के आदेश भी दिए हैं, जहां मात्र पांच रुपये में भोजन मिलेगा। साथ ही, नृत्यांगनाओं के लिए बैठने और ठहरने की उचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। इनके लिए विशेष पंजीयन केंद्र भी खोलने का निर्णय लिया गया है।

कलेक्टर ने ब्लॉक अधिकारियों को दिए निर्देश, व्यवस्था सुधरने की उम्मीद

करीला धाम माता जानकी मंदिर में करीब डेढ़ घंटे चली बैठक में कलेक्टर ने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को साफ-सफाई, सुरक्षा और सेवा गुणवत्ता सुधारने के लिए कई अहम निर्देश दिए। आदित्य सिंह का ये कार्यशैली प्रशासन में नयी ऊर्जा भर रही है और जनता में उम्मीद जगा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.