हॉस्टल अधीक्षकों के लिए “बाल संरक्षण” पर एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यशाला संपन्न
A government-backed initiative to train hostel superintendents on child protection, legal frameworks, and student welfare measures.
Officials addressing hostel superintendents at the Child Protection Workshop held in Dindori.
One-day Orientation Workshop on ‘Child Protection’ Concludes for Hostel Superintendents.
6 फरवरी 2025 को जिला कलेक्ट्रेट, डिंडोरी में सक्षम कार्यक्रम के अंतर्गत जनजाति कार्य विभाग और मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में “बाल संरक्षण” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला की अध्यक्षता सहायक आयुक्त श्री संतोष शुक्ला, जिला शिक्षा अधिकारी श्री रत्ती सिंह सिंन्द्राम एवं सहायक संचालक श्री पुरुषोत्तम राजपूत ने की।
कार्यशाला के मुख्य उद्देश्य:
इस कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य हॉस्टल अधीक्षकों को बाल संरक्षण, जुवेनाइल जस्टिस (JJ) एक्ट और POCSO (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस) एक्ट की जानकारी प्रदान करना था।
इसके तहत सक्षम कार्यक्रम द्वारा डिज़ाइन किए गए पाठ्यक्रम को गतिविधि सत्रों के माध्यम से विद्यालयों में प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा बच्चों को गुड टच-बैड टच और JJ एक्ट व POCSO एक्ट के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
हॉस्टल अधीक्षकों की नई जिम्मेदारियाँ:
इस कार्यशाला में शामिल हॉस्टल अधीक्षक अब अपने-अपने छात्रावासों में निम्नलिखित पहल करेंगे—
- “सक्षम सुझाव/प्रश्न पेटी” की स्थापना करेंगे।
- “सक्षम हेल्प मंच” के तहत हर सप्ताह इस पेटी को खोलेंगे और छात्रों के प्रश्नों के उत्तर देंगे।
- छात्रावासों में स्टडी कॉर्नर और BMS (व्यवहार प्रबंधन तंत्र प्रणाली चार्ट) की स्थापना करेंगे।
कार्यशाला में उपस्थित अधिकारी एवं प्रतिनिधि:
इस कार्यशाला में डिंडोरी जिले के सभी विकासखंडों के हॉस्टल अधीक्षक शामिल हुए। सक्षम कार्यक्रम की ओर से जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री महाराणा प्रताप सिंह परमार एवं विकासखंड प्रबंधक श्री नीरज तिवारी (समनापुर), श्री उमेश कुमार (शहपुरा), श्री प्रवीण उपाध्याय (डिंडोरी), श्री अनुराग दुबे (मेहंदवानी) और श्री भागीरथ द्विवेदी (बजाग, करंजिया) भी उपस्थित रहे।