छिंदवाड़ा का ऑडियो तूफान: थाना प्रभारी की ‘पूजा’ में फंसी जुबान, विधायक पर ‘डीजल’ के आरोप!


Chhindwara’s Audio Storm: Police In-Charge’s Tongue Trapped in ‘Puja’ Donations, MLA Faces ‘Diesel’ Allegations!
Special Correspondent, Chhindwara, MP Samwad.
Chhindwara police in-charge suspended after controversial audio leaks. One recording alleges MLA’s diesel scam, another reveals ‘puja donation’ demands. BJP leader files complaint. Investigation ongoing as political storm erupts over the explosive allegations.
MP संवाद, छिंदवाड़ा के दमुआ थाना प्रभारी एसआई राजेश साहू के दो विवादित ऑडियो सामने आए हैं, जिसके बाद उन्हें लाइन अटैच (निलंबित) कर दिया गया है। पहले ऑडियो में वह पूर्व विधायक नत्थन शाह पर आरोप लगाते सुने जा रहे हैं, जबकि दूसरे ऑडियो में कथित तौर पर “पूजा-पाठ” के नाम पर रुपये मांगने की बातचीत है।
वायरल हुए पहले ऑडियो में एसआई साहू कथित तौर पर दावा करते सुने गए हैं कि पूर्व विधायक नत्थन शाह बोलेरो में डीजल डलवाने का दबाव बनाते हैं और उसी से चलकर भाजपा के खिलाफ काम करते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व विधायक कई जगहों से वसूली करते हैं। ये बातें साहू ने कथित तौर पर एक स्थानीय भाजपा नेता से कही हैं। यह ऑडियो लोकसभा चुनाव के दौरान का बताया जा रहा है।
ऑडियो वायरल होने के बाद पूर्व विधायक नत्थन शाह ने पुलिस अधीक्षक अजय पांडे से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई। नत्थन शाह ने स्पष्ट कहा कि यह मामूली मामला नहीं है और अगर जांच में देरी हुई या मामले को दबाने की कोशिश की गई तो वह परिवार सहित धरने पर बैठेंगे।