cropped-mp-samwad-1.png

छिंदवाड़ा में मानव तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, महिला को एक लाख में बेचा गया!

0
Chhindwara police busts trafficking racket; woman sold for one lakh

Human Trafficking Racket Busted in Chhindwara, Woman Sold for One Lakh Rupees!

Special Correspondent, Chhindwara, MP Samwad.

Chhindwara Police has busted a human trafficking racket involving the sale of a woman for ₹1 lakh. The woman was lured from Odisha under the guise of a labor job and sold in Gurraiya village. Police arrested five accused from Odisha, Narsinghpur, and Chhindwara districts.

छिंदवाड़ा पुलिस ने मानव तस्करी रैकेट का खुलासा किया है जिसमें उड़ीसा से लाई गई महिला को एक लाख रुपए में बेचा गया। महिला को मजदूरी का लालच देकर गुर्रैया गांव लाया गया था। पुलिस ने उड़ीसा, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

MP संवाद, छिंदवाड़ा पुलिस ने मानव तस्करी करने वाले एक अंतरजिला गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह ने उड़ीसा की एक महिला को अधिक मजदूरी का झांसा देकर नरसिंहपुर लाया और फिर उसे छिंदवाड़ा जिले के सिंगोड़ी क्षेत्र के गुर्रैया गांव में एक लाख रुपये में बेच दिया। पुलिस ने इस मामले में उड़ीसा, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता को रेस्क्यू कर उसके परिजनों के पास भेज दिया गया है।

पुलिस ने कैसे पकड़ा?

सिंगोड़ी पुलिस चौकी प्रभारी पंकज राय ने बताया कि ओडिशा निवासी पीड़ित महिला के बेटे ने 5 जून को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी मां 26 मार्च को देवगढ़ जिले से इलाज के लिए गई थीं और फिर लापता हो गईं। 2 जून को सिंगोड़ी के पास एक महिला संदिग्ध स्थिति में घूमती हुई मिली, जो स्पष्ट रूप से हिंदी नहीं बोल पा रही थी। पुलिस ने महिला को वन स्टॉप सेंटर भेजा।

वन स्टॉप सेंटर में काउंसलिंग के बाद महिला की पहचान रंगा नायक के रूप में हुई, जो उड़ीसा राज्य के देवगढ़ जिले के गोलबंध गांव की निवासी है।

मजदूरी के नाम पर मानव तस्करी

पीड़िता रंगा नायक ने बताया कि 26 मार्च को उड़ीसा के जगपानी के रहने वाले कुन्नू नायक उर्फ कंदर्प नायक और नंदिनी नायक ने उसे अधिक मजदूरी का लालच दिया। इसके बाद उसे नरसिंहपुर निवासी राकेश शुक्ला के माध्यम से छिंदवाड़ा के सिंगोड़ी लाया गया। वहां गुर्रैया गांव निवासी छिदामीलाल मालवीय और उसके बेटे नीरज मालवीय ने उसे एक लाख रुपये में खरीद लिया। यह पूरा मामला मजदूरी के नाम पर मानव तस्करी से जुड़ा निकला।

आरोपियों पर दर्ज हुए गंभीर अपराध

पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 143(2), 127(4), 351(3) और 3(5) के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.