नामांतरण के बदले घूस: लोकायुक्त ने पकड़ा भ्रष्टाचार का पटवारी चेहरा.
Special Correspondent, Chhatarpur, MP Samwad.
In Chhatarpur’s Dhamora village, Lokayukta Sagar team caught Patwari Anil Russia red-handed while accepting a ₹1,000 bribe. He had demanded ₹3,500 from a farmer for land mutation. He had already taken ₹2,500 and was nabbed while collecting the remaining amount.
MP संवाद, छतरपुर। लोकायुक्त सागर की टीम ने बुधवार को छतरपुर जिले के धमोरा ग्राम में कार्रवाई करते हुए पटवारी अनिल रूसिया को 1,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। अनिल रूसिया ने एक किसान से नामांतरण कार्य के एवज में कुल 3,500 रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसमें से पहले 2,500 रुपये ले चुका था। बची हुई राशि देने पहुंचे किसान को टीम ने ट्रैप में लेकर आरोपी को धरदबोचा।
फरियादी राम प्रसाद कुशवाहा की शिकायत पर कार्रवाई की गई। डीएसपी संजय जैन (लोकायुक्त सागर) ने मीडिया को बताया कि टीम ने ओरछा थाना क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया।