Chaos in MP: One dead in firing and stone pelting, heavy police force deployed
शाजापुर ! मक्सी में दो पक्षों के बीच मामूली विवाद ने तूल पकड़ लिया, जिसके चलते फायरिंग और पथराव की घटना हुई. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को चोट आई है. इस घटना के बाद प्रशासन ने मक्सी में धारा 163 लगा दिया है. मृतक युवक की पहचान अमजद के रुप में हुई है. इस विवाद में कुछ लोगों को गंभीर चोट आई है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है. इस घटना के बाद पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया है.
क्या है मामला?
शाजापुर एसपी यशपाल सिंह सिसोदिया ने बताया कि सोमवार (23 सितंबर) को समीर नाम के युवक का विवाद हुआ था. इसके बाद बुधवार रात 8 बजे फिर मक्सी के एक मोहल्ले में विवाद हो गया. इस दौरान दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए. इस घटना में फायरिंग की भी सूचना मिली थी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पथराव और फायरिंग की घटना में अमजद नाम के युवक की मौत हो गई है, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए शाजापुर जिला अस्पताल भेजा गया. जहां से गंभीर घायलों को इंदौर रेफर किया गया है.
पुलिस ने संभाला मोर्चा
इस घटना के बाद उज्जैन आईजी संतोष कुमार सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. उज्जैन सहित आसपास के जिलों में पुलिस बल बुलवाया गया है. मक्सी में पुलिस अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया है. आईजी ने बताया अगर घटना के संबंध में कोई भी विवाद उत्पन्न करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मामूली बात पर हुआ था विवाद
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को मक्सी में रहने वाला समीर नाम का युवक राजनीतिक दल के सदस्यता अभियान कार्यक्रम से लौट रहा था. इसके बाद उसका विवाद हो गया. विवाद के चलते एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इसकी शिकायत पुलिस थाना मक्सी में दर्ज कराई गई है.
पुलिस ने इस विवाद में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है. बताया जाता है कि दूसरा पक्ष भी एफआईआर दर्ज कराना चाहता था, जिसे लेकर पुलिस जांच कर रही थी. इसी बीच दो समुदाय के बीच भिड़ंत का मामला सामने आया है.
घटना में 8 लोग घायल
पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग भी की. प्रत्यक्षदर्शों के मुताबिक, पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंच गया था, लेकिन पथराव और मारपीट की घटना में अधिक लोगों के शामिल होने की वजह से पुलिस को कंट्रोल करने में थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस वारदात में रेहान, अरबाज, अल्ताफ, जुनैद खान सहित आठ लोगों को चोट आई है.
मक्सी में धारा 163 लागू
शाजापुर के मक्सी में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद पुलिस और जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिला प्रशासन ने मक्सी में धारा 163 लगा दिया. प्रतिबंधात्मक आदेश जारी के बाद इस क्षेत्र में भीड़ जमा होने पर रोक रहेगी. एसडीएम शाजापुर के जरिये जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के बाद सोशल मीडिया के भड़काऊ मैसेज पर भी नजर रहेगी.