किसान की शिकायत पर CBI ने मारी रेड, नारकोटिक्स अफसर और दलाल गिरफ्तार.
CBI Raids After Farmer’s Complaint, Narcotics Officer and Middleman Arrested.
Special Correspondent, Neemuch, MP Samwad.
CBI arrested CBN Inspector Mahendra Singh and a middleman in Neemuch for demanding a ₹1 crore bribe from a farmer in a doda chura case. ₹44 lakh had already been paid. The trap was laid after the farmer complained. Both were caught red-handed. Investigation is underway.
MP संवाद, नीमच भ्रष्टाचार के एक मामले में रविवार को सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की. सीबीआई की टीम ने केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) नीमच के इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह को 53 लाख रुपये के रिश्वत मांगने के मामले में गिरफ्तार किया है.
आरोप है कि इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने डोडा चूरा मामले में किसान से ₹1 करोड़ की रिश्वत मांगी थी. बाद में यह डील ₹53 लाख में तय हुई. किसान ने दलाल के माध्यम से नारकोटिक्स इंस्पेक्टर को ₹44 लाख का भुगतान भी कर दिया था. फिर भी आरोपी इंस्पेक्टर किसान से और 9 लाख रुपये की मांग कर रहा था. इसके बाद, पीड़ित किसान ने जयपुर सीबीआई में शिकायत की. शिकायत के आधार पर सीबीआई की एक टीम जाल बिछाकर CBN अधिकारी महेंद्र सिंह और एक दलाल को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों को मिलेगी किए की सजा
इस गिरफ्तारी के बाद स्थानीय सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि जो गलत करेगा वह बचेगा नहीं. सरकार की आंखें खुली हैं और दृष्टि साफ है. सरकार गलत करने वालों को छोड़ेगी नहीं, ऐसे लोगों को खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी. उन्होंने कहा कि किसानों से फर्जी वसूली नहीं होनी चाहिए. सरकार गलत करने वालों पर कार्रवाई करती है.