“1.40 lakh worth of alcohol and 1250 kg of confiscated mahua.”
इक़बाल अंसारी।
बुरहानपुर। विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के तहत जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भिक रूप से मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा की धरपकड़ निरंतर रूप से जारी है।
बुरहानपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार आबकारी विभाग के संयुक्त दल द्वारा ज़िला आबकारी अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह धाकड़ के मार्गदर्शन में ग्राम बडसिंगी, तुरकगुराडा, संग्रामपुर तथा बोदरली में कार्यवाही करते हुए मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत कुल 10 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है। जिसमें लगभग 73 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व महुआ लाहन लगभग 1250 किलोग्राम जप्त किया। जप्त मदिरा एवं लाहन का बाज़ार मूल्य लगभग 1.40 लाख ₹ है।