शनि मंदिर पर घूसखोर सचिव गिरफ्तार: पीएम आवास योजना में रिश्वतखोरी उजागर.
Bribe-Taking Secretary Arrested at Shani Temple: Corruption in PM Housing Scheme Exposed.
Special Correspondent, Ujjain, MP Samwad.
A shocking case of corruption surfaced in Ujjain when a Panchayat secretary was caught red-handed at Shani Mandir, taking ₹11,000 bribe for releasing the second installment of the PM Awas Yojana. Lokayukta officials arrested him on the spot, exposing bribery even in the sacred temple premises.
MP संवाद, उज्जैन के प्रसिद्ध शनि मंदिर पर लोकायुक्त टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। टीम ने पंचायत सहायक सचिव भगवान सिंह सोंधिया को 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। सोंधिया यह रिश्वत ग्राम कंवराखेड़ी (सुसनेर, आगर) निवासी बालचंद डांगी से प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किश्त जारी करने के नाम पर ले रहा था।
डांगी को योजना की पहली किस्त 25 हजार रुपए मिल चुकी थी। दूसरी किस्त के लिए आरोपी ने 15 हजार रुपए की मांग की। परिवार ने पहले ही 4 हजार रुपए दे दिए थे। शेष 11 हजार की रिश्वत लेते ही लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
शनिश्चरी अमावस्या पर हुआ ट्रैप
लोकायुक्त डीएसपी दिनेशचंद्र पटेल ने बताया कि फरियादी बालचंद के भाई राजेश ने 19 अगस्त को लोकायुक्त एसपी आनंद यादव को शिकायत दी थी। शनिवार को जब आरोपी सोंधिया शनिश्चरी अमावस्या पर त्रिवेणी घाट पर स्नान व पूजा करने आया, उसी समय उसने शिकायतकर्ता को शनि मंदिर पर बुलाकर पैसे मंगवाए।
जैसे ही सोंधिया ने रिश्वत की रकम लेकर अपनी पैंट की जेब में रखी, लोकायुक्त की टीम ने दबिश दी और उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। जांच में यदि किसी और की भूमिका सामने आती है, तो उसे भी आरोपी बनाया जाएगा।
लोकायुक्त ने जब्त किए सबूत
कार्रवाई के दौरान डीएसपी दिनेशचंद्र पटेल, निरीक्षक हिना डावर, प्रआर हितेश ललावत, आर. श्याम शर्मा, संदीप राव कदम और उमेश जाटव मौजूद थे। टीम ने रिश्वत की राशि और आरोपी की रंगीन पैंट को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।