Education Department; Katni; School Education;

रीठी क्षेत्र के कई स्कूलों में नहीं पहुंची पुस्तक, शिक्षा के साथ खिलवाड़

Books have not reached several schools in the Reethi area, jeopardizing education.

Special Correspondent, Katni, Madhya Pradesh.

कटनी । कैसे होगा बच्चों का भविष्य सुरक्षित जब समय से पुस्तक ही उपलब्ध विभाग नहीं करा पा रहा है जानकारी के अनुसारशिक्षक कांग्रेस प्रांताध्यक्ष नवनीत चतुर्वेदी ने रीठी विकासखंड मैं शिक्षा विभाग के अधिकारियो के द्वारा विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ पर हैरानी जाहिर करते हुए कहा है कि शासकीय विद्यालयों में अधिकांश छात्र गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अभिभावकों के बच्चे हैं जिनमें प्रतिभा तथा क्षमता की कोई कमी नहीं है किंतु यदि उन्हें अब तक पुस्तक जैसे न्यूनतम अनिवार्य सुविधा भी प्रदाय नहीं की गई तो यह उनके साथ जानबूझकर किया जाने वाला अन्याय है! जनशिक्षा केंद्र बडगांव, निटर्रा, बिलहरी, घुघरा सहित लगभग सभी जनशिक्षा केंद्रों के प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के छात्रों को संपूर्ण विषयों की पुस्तके प्राप्त नहीं हुई हैं। शाला प्रभारियों द्वारा जनशिक्षकों को निर्धारित प्रारूप में अनेकों बार पुस्तकों हेतु मांग पत्र दिए गए! जनशिक्षकों द्वारा बीआरसी को लगातार मांग पत्र सौंपे गए किन्तु विकासखंड के प्रत्येक छात्र को निःशुल्क पुस्तक प्रदान कराने के मूल जिम्मेदार बीआरसी व डीपीसी के द्वारा कागज कार्यवाही कर इतिश्री कर ली !

इनका कहना है

मैंने दो माह पहले ही पदभार ग्रहण किया है! तब तक जो पुस्तकें प्राप्त हुई थी उनके वितरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी! जन शिक्षको से जानकारी मांगी गई है यदि कही से पुस्तकों संबंधित मांग आती है तो मांग पत्र वरिष्ठ अधिकारियो को भेजी जाएगी !

मनीष गौतम बीआरसी रीठी

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *