cropped-mp-samwad-1.png

भाजपा की वॉशिंग मशीन पूरे देश में चल रही है- जीतू पटवारी

0

BJP’s washing machine is running all over the country – Jitu Patwari

BJP's washing machine is running all over the country - Jitu Patwari

BJP's washing machine is running all over the country - Jitu Patwari

BJP’s washing machine is running all over the country – Jitu Patwari

छिंदवाड़ा ! अमरवाड़ा में कांग्रेस द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने संबोधित किया। प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर ये कैसी पार्टी है, जो भ्रष्टाचारी उनके साथ खड़ा हो जाता है, वह पाक साफ हो जाता है। भाजपा की यह वॉशिंग मशीन अमरवाड़ा ही नहीं बल्कि पूरे देश में चल रही है। भाजपा की इस वॉशिंग मशीन को बंद करने की शुरुआत अमरवाड़ा से ही करना है।

भाजपा की घोषणाओं को झूठा बताते हुए पटवारी ने कहा कि भाजपा ने कहा था किसानों से 27 सौ रुपए प्रति क्विंटल गेहूं खरीदेंगे, 450 रुपयों में सिलेंडर देंगे, लेकिन दोनों ही वादे पूरे नहीं किए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कई गांवों में भी पहुंचे और ग्रामीणों के बीच जमीन पर बैठकर उनसे चर्चा की।
जनसमुदाय से कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ व पूर्व सांसद नकुलनाथ ने अमरवाड़ा के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी। कांग्रेस ने हमेशा ही आदिवासियों के हक व अधिकार की लड़ाई लड़ी है। 28 जून को भी पीसीसी चीफ जीतू पटवारी अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बसुरिया से जनसम्पर्क प्रारंभ करेंगे। शाम पांच बजे धनौरा से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.