11 महीने का सियासी साया? मऊगंज हत्याकांड में BJP युवा नेता गिरफ्तार.


11-Month Political Shadow? BJP Youth Leader Arrested in Mau Ganj Murder Case.
Special Correspondent, Mauganj, MP Samwad.
SHOCKING 11-MONTH DELAY: BJP youth leader among 3 arrested for brutal honor killing of 17-yr-old Sumit in Mau Ganj. Victim stabbed, burned with hot rod. Political storm erupts as accused seen celebrating post-crime.
MP संवाद, मऊगंज जिले के देवरी सेंगरान गांव में 17 वर्षीय सुमित शर्मा की निर्मम हत्या का मामला अब राजनीतिक भूचाल बन गया है। पुलिस ने BJP युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष दुर्गेश तिवारी समेत दो अन्य युवकों को गिरफ्तार किया है।
घटना की भयावहता:
15 अगस्त 2024 की रात सुमित को फोन पर बुलाकर चाकू से कई बार घायल किया गया, फिर गर्म रॉड से जलाया गया। शव को खेत में फेंकने का प्रयास किया गया।
11 महीने की जांच का सच:
पुलिस ने मोबाइल रिकॉर्ड और सीसीटीवी से पता लगाया कि हत्या एक प्रेम प्रसंग के कारण हुई, जो लड़की के परिवार को मंजूर नहीं था।
राजनीतिक भूचाल:
दुर्गेश की विधायक के साथ वायरल फोटो और हत्या के बाद मिठाई बांटते वीडियो ने विवाद बढ़ाया। BJP ने संबंध नकारा, विपक्ष ने सत्ता संरक्षण का आरोप लगाया।