Supporters of the former Home Minister of the Bharatiya Janata Party surrounded the state president.
Manish Trivedi
भोपाल, भारतीय जनता पार्टी #BJP की पांचवी उम्मीदवारो की लिस्ट के आते ही #BJP में कोहराम मच गया है। टिकट कटने से नाराज़ पूर्व #गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता के समर्थकों ने प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा को घेर लिया और जमकर नारेबाज़ी की। पांचवी सूची के आते ही #मध्यप्रदेश के #जबलपुर, #छिंदवाड़ा, #ग्वालियर, #नीमच और #भोपाल में जगह जगह विरोध के सुर निकल रहे है.