फाँसी की धमकी! बीना की महिलाओं ने अवैध शराब के खिलाब खोला मोर्चा.
Death Threat Protest! Bina Women Wage War Against Illegal Liquor Trade.
Special Correspondent, Sagar, MP Samwad.
BINA WOMEN DECLARE WAR: Village women threaten mass suicide by hanging if illegal liquor shops aren’t closed within 48 hours. Protesters with nooses around necks accuse authorities of ignoring complaints as youth addiction crisis worsens. Shocking demonstration exposes liquor mafia-police nexus in Sagar district.
MP संवाद, सागर। बीना तहसील के लहरावदा गांव की महिलाओं ने आज अनोखे और डरावने तरीके से प्रदर्शन करते हुए प्रशासन को हिला दिया। गले में फंदा डालकर तहसील कार्यालय पहुँची महिलाओं ने ऐलान किया – “अगर 48 घंटे में अवैध शराब की दुकानें नहीं बंद हुईं, तो हम सामूहिक आत्महत्या कर लेंगी!”
क्यों भड़का आक्रोश?
- गाँव में 5 अवैध शराब ठिकाने खुलेआम चल रहे
- नशेड़ी युवाओं ने बनाया गाँव को नर्क
- बच्चों तक को शराब पिलाई जा रही
- 12 बार शिकायत के बावजूद जीरो एक्शन
लाइव सीन:
✔️ 50°C गर्मी में 300+ महिलाओं का जबरदस्त प्रदर्शन
✔️ हाथों में फंदा लेकर पहुँची तहसील कार्यालय
✔️ “हमारे बेटों को बर्बाद कर दिया” – रोती हुई बुजुर्ग महिला का आरोप
क्या प्रशासन की नींद टूटेगी?
सागर जिले में अनेक ऐसे गांव है जिनमें अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है. ऐसा नहीं है कि प्रशाशन को नहीं मालूम, प्रश्न ओर शराब माफियाओं के बीच लें दें से ही यह संभव है. देखते है अब प्रशाशन क्या कार्यवाही करता है. MP संवाद आपको समय समय पर इस विषय से संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाता रहेगा.