पोल खोल: 1 KM रास्ते ने उजागर की सरपंच की उदासीनता!


Expose: 1 KM Road Reveals the Apathy of the Village Head!
Villager, Damoh, Patera, Bichhua, MP Samwad.
In Damoh, Patera, Bichhua village, a mere 1 km of broken, muddy road has made daily life miserable for locals. Commuting to school, hospitals, and farms becomes a nightmare during the monsoon. Repeated complaints to the village head have gone unheard, exposing serious administrative apathy.
MP संवाद, दमोह। दमोह जिले के पटेरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत महना के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिछुआ में सड़क की खराब स्थिति ने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी है। खासकर बरसात के मौसम में हालात और भी बदतर हो गए हैं। चारों तरफ कीचड़ और गड्ढों से रास्ता चलना दूभर हो गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के दिनों में स्कूल जाना, खेत जाना और ज़रूरी कामों के लिए बाहर निकलना बेहद मुश्किल हो जाता है। ग्राम पंचायत महना के सरपंच को कई बार समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
ग्रामीणों के अनुसार यह समस्या महज एक किलोमीटर लंबे रास्ते की है। अगर इस रास्ते को सही कर दिया जाए, तो पूरे गांव के सैकड़ों लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है। फिलहाल ग्रामीण जन-प्रतिनिधियों की निष्क्रियता और प्रशासन की अनदेखी से बेहद परेशान हैं।