cropped-mp-samwad-1.png

सरकारी अस्पताल में अधिकारियों की ‘हाथापाई’, मरीजों के सामने खुली व्यवस्था की पोल!

0
MPSamwad-Bhopal-Hospital-Brawl-Viral

Government Hospital Brawl: Officers’ Clash Exposes System’s Failures in Front of Patients!

Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.

BHOPAL RAILWAY HOSPITAL SCANDAL: Senior doctor & officer clash over illegal patient referrals, caught on CCTV. FIRs filed as video goes viral, exposing healthcare chaos. Public demands accountability!

भोपाल रेलवे अस्पताल कांड: सीएमओ और सीओएस के बीच गैरकानूनी रेफरल को लेकर हाथापाई, CCTV में कैद। वायरल वीडियो के बाद FIR, जनता ने मांगा जवाबदेही!

MP संवाद, भोपाल। सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था की पोल खोलती एक और शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। रेलवे अस्पताल के अंदर इस बार “सफेद कोट vs बाबू संस्कृति” की जंग छिड़ गई, जहाँ मरीजों का इलाज नहीं, बल्कि दो अधिकारी अपने-अपने घमंड का इलाज करते नजर आए!

क्या हुआ?

  • मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. मृणाल जोशी vs चीफ ऑफिस सुपरिंटेंडेंट अमर सिंह कुशवाहा
  • झगड़े की वजह: सीओएस का “गैर-कानूनी रेफरल का धंधा”! डॉक्टर ने ऑनलाइन प्रक्रिया मानने को कहा, तो बाबू साहब “ऑफलाइन” हो गए!
  • सीसीटीवी फुटेज डरावना: एक अधिकारी दूसरे का “पीछा करते हुए WWE स्टाइल में टैकल डालता” दिख रहा!

लोगों की राय:

  • “यहाँ मरीजों का इलाज नहीं, अधिकारियों का ‘ईगो ट्रीटमेंट’ चल रहा है!”
  • “अस्पताल में दवा नहीं, ‘डंडे की पट्टी’ मिल रही!”

अब क्या?

  • दोनों ने एफआईआर दर्ज कराई, पर सवाल ये है कि “क्या इलाज सिर्फ मरीजों का होगा, या सिस्टम का भी?”
  • रेल मंत्रालय की ओर से जांच का दावा, लेकिन जनता पूछ रही—”कब तक चलेगा ये सरकारी अस्पतालों का मर्ज?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.