शिक्षा व्यवस्था की ‘छत’ गिरी: PM श्री स्कूल में बच्ची पर टूटा प्लास्टर.
Education System Collapses! Plaster Crashes on Student at PM Shri School.
Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
SHOCKING NEGLIGENCE IN BHOPAL: Classroom ceiling collapses on student at PM Shri School, caught on CCTV. 1,022 MP schools operate in dilapidated buildings. Exposed: 3,342 classrooms incomplete, 2,972 lack girls’ toilets.
MP संवाद, भोपाल के बरखेड़ा पठानी स्थित शासकीय पीएम श्री महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल में एक डरावना हादसा हुआ। कक्षा के दौरान छत का प्लास्टर सीधे एक छात्रा पर गिरा, जिसका पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ। घटना के बाद घायल छात्रा को इलाज करवाकर घर भेजा गया।
प्राचार्य ने लिखा पत्र:
स्कूल प्राचार्य ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर बताया कि कई कक्षाओं की छतें बारिश से क्षतिग्रस्त हैं। पत्र में स्वीकार किया गया कि “छत के प्लास्टर का छोटा टुकड़ा गिरने” से छात्रा घायल हुई।
रिपोर्ट्स का खुलासा:
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, MP के 1,022 स्कूल जर्जर भवनों में चल रहे हैं, जबकि 3,601 स्कूलों में मरम्मत अधूरी है। 9,500 स्कूलों में अभी भी बिजली नहीं, और 2,972 स्कूलों में लड़कियों के शौचालय तक नहीं।