जिम-ड्रग्स-क्लब और यौन शोषण! भोपाल में गिरोह का पर्दाफाश.


Gym, Drugs, Clubs, and Sexual Exploitation! Gang Busted in Bhopal.
Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
A shocking drug and sexual exploitation racket has been busted in Bhopal. The gang targeted women in gyms, clubs, and colleges, using narcotics to abuse and record them. Several disturbing videos have surfaced. Congress has alleged links between the accused and BJP leaders, triggering a major political controversy in the state.
MP संवाद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच ने जिम, क्लीनिक और कॉलेज परिसरों में सक्रिय एक ड्रग और तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लेकिन छापेमारी के बाद सामने आया सच बेहद झकझोर देने वाला है।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि यह नेटवर्क केवल ड्रग सप्लाई तक सीमित नहीं था, बल्कि युवतियों को नशीली दवाएं देकर यौन शोषण करने जैसे संगीन अपराध भी कर रहा था।
वीडियो में कैद दरिंदगी
पूछताछ में पकड़े गए एक आरोपी यासीन, जो एक क्लब डीजे है, के मोबाइल से 20 से अधिक आपत्तिजनक और डरावने वीडियो बरामद हुए। इन वीडियो में युवतियों पर नशीला पदार्थ देने के बाद उनके साथ यौन उत्पीड़न, पुरुषों पर हिंसक हमले, और धमकी भरे संदेश शामिल हैं।
पुलिस का मानना है कि वीडियो में दिखाई देने वाली कई महिलाएं कॉलेज छात्राएं हो सकती हैं। यासीन ने बताया कि वह जिम में आने वाली युवतियों को “वज़न घटाने की दवा” बताकर एमडी ड्रग्स देता था। वहीं क्लब में युवाओं को ये कहकर नशीली दवाएं देता कि ये “डिप्रेशन में मदद करती हैं”।
ड्रग्स और संपत्ति जब्त
पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 ग्राम से अधिक एमडी ड्रग्स, एक पिस्टल, और दो वाहन भी जब्त किए हैं — यासीन से महिंद्रा स्कॉर्पियो, और शावर (रियल एस्टेट कारोबारी) से महिंद्रा BE-6।
राजनीतिक विवाद भी उभरा
इस मामले में अब राजनीतिक बवाल भी खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि दो आरोपी भाजपा से जुड़े नेताओं के रिश्तेदार हैं। एक आरोपी कथित रूप से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य का बेटा है, जबकि दूसरा भाजपा कार्यकर्ता का भाई बताया जा रहा है।
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर भाजपा नेताओं जैसे विश्वास सारंग, प्रह्लाद पटेल, रामेश्वर शर्मा और बीडी शर्मा के साथ आरोपियों की तस्वीरें साझा करते हुए सवाल खड़े किए हैं।
पुलिस फिलहाल पीड़ितों की पहचान कर रही है और आरोपियों की रिमांड अवधि बढ़ाने की कार्रवाई कर रही है।