cropped-mp-samwad-1.png

एक मासूम की मौत, दो जिंदगी से जंग में! भिंड में कुपोषण का डरावना चेहरा.

0
Critical children in Bhind hospital after suspected malnutrition, one child dies, two referred

One Child Dead, Two Battling for Life! The Grim Face of Malnutrition in Bhind.

Special Correspondent, Bhind, MP Samwad.

In Bhind’s Mihona area, three children from one family were hospitalized in critical condition. A 2.5-year-old girl died during treatment, while two others fight for life. The mother blamed malnutrition, but doctors cited food poisoning. The case has exposed severe lapses in rural nutrition and healthcare systems.

MP संवाद, भिंड: जिले के मिहोना क्षेत्र स्थित हनुमानगढ़ी गांव से एक मर्मस्पर्शी घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे कथित रूप से कुपोषण के शिकार हैं।

इलाज के दौरान ढाई वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि अन्य दो बच्चों की हालत बेहद नाजुक होने के कारण ग्वालियर रेफर किया गया है। तीनों को रविवार को आपात स्थिति में भिंड जिला अस्पताल लाया गया था।

मृत बच्ची की मां ने आरोप लगाया कि उसके सभी बच्चे कुपोषण का शिकार हैं, और बच्ची की मौत भी इसी कारण हुई। वहीं, अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि मौत का कारण फूड पॉइजनिंग है, न कि कुपोषण।

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित परिवार अत्यंत गरीब है और बच्चों की उम्र डेढ़, ढाई और तीन वर्ष है। उनकी हालत इतनी गंभीर थी कि उन्हें एम्बुलेंस से तुरंत अस्पताल लाया गया। एक बच्ची की मौत के बाद परिवार और पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।

घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यह मामला जिले की पोषण योजनाओं की जमीनी हकीकत को उजागर करता है, जिसमें जिम्मेदार विभागों की लापरवाही साफ नजर आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.