ई-शॉपिंग की जगह ई-तस्करी! भिंड में गांजे से भरा कंटेनर पकड़ा गया.
E-Shopping or E-Smuggling? Ganja-Filled Container Seized in Bhind.
Special Correspondent, Bhind, MP Samwad.
Bhind Police seized a container disguised as an e-shopping delivery vehicle, filled with 23.6 kg of ganja worth ₹24 lakh. Three smugglers transporting the drugs from Odisha to Chambal were arrested. The container was intercepted after a police chase, exposing a new method of drug trafficking using fake logistics.
MP संवाद, भिंड। चंबल संभाग में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भिंड पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के कंटेनर से 23 किलो 60 ग्राम गांजा बरामद किया है। जब्त मादक पदार्थ की बाजार कीमत लगभग ₹2.30 लाख, जबकि कुल जप्ती की अनुमानित कीमत ₹24 लाख बताई गई है। पुलिस ने इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो उड़ीसा से गांजा लाकर चंबल क्षेत्र में सप्लाई कर रहे थे।
क्या है मामला?
ऊमरी थाना प्रभारी शिवप्रताप सिंह राजावत को सूचना मिली थी कि एक सफेद कंटेनर उड़ीसा से गांजा लेकर भिंड आ रहा है। उन्होंने सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉ. असित यादव और एएसपी संजीव पाठक को सूचित किया। अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई और पांडरी रोड पर नाकेबंदी की गई।
पांडरी चौराहा पार करते समय पुलिस को एक सफेद कंटेनर आता दिखा। कंटेनर हनुमंतपुरा की ओर जा रहा था। जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की, तो चालक ने वाहन नहीं रोका। पुलिस ने पीछा कर कंटेनर को रोका। तलाशी के दौरान केबिन से सफेद प्लास्टिक की बोरी और गुलाबी ट्रॉली बैग मिला, जिनमें 17 पैकेट थे। सभी पैकेटों में खाकी टेप से लिपटा गांजा मिला जिसकी कुल मात्रा 23 किलो 60 ग्राम पाई गई।
गिरफ्तार आरोपी और पूछताछ खुलासे:
पुलिस ने मौके से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
- अनीस यादव, निवासी नगला भूरे, करहल, मैनपुरी (उत्तर प्रदेश)
- गोविंद शिवहरे, निवासी बिहारी मोहल्ला, पोरसा, मुरैना
- परमवीर यादव, निवासी नगला भूरे, करहल, मैनपुरी (उत्तर प्रदेश)
आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे उड़ीसा से गांजा लाकर चंबल संभाग के विभिन्न इलाकों में सप्लाई करते थे। पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।