पत्थरों की बारिश, प्रशासन की खामोशी! भदावर में ब्लास्टिंग से टूटा ग्रामीणों का सब्र.
Rain of Stones, Silence of the Administration! Blasting in Bhadawar Shatters Villagers’ Patience.
Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
In Bhadawar, heavy illegal blasting by Kasturi Minerals has caused cracks in villagers’ homes and dropped stones dangerously near residences. Despite complaints, authorities remain inactive. Locals threaten highway blockade if action is delayed.
MP संवाद, कटनी। कुछ दिन पूर्व भदावर क्षेत्र में कस्तूरी मिनरल्स द्वारा की गई भारी ब्लास्टिंग से ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है। इस विस्फोट के कारण गांव के कई घरों में दरारें पड़ गईं और छतों से पत्थर गिरने लगे। खदान, गांव के ठीक बगल में स्थित है, जहां इतनी बड़ी ब्लास्टिंग की अनुमति ही नहीं है। इसके बावजूद खदान संचालक मनमानी पर उतारू हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि:
- ब्लास्टिंग से पहले कोई मुनादी या सूचना नहीं दी जाती।
- ब्लास्टिंग का कोई तय समय भी नहीं होता।
- गांव की शांति और सुरक्षा खतरे में डाल दी गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि न तो खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित मामले को गंभीरता से ले रहे हैं, न ही प्रदूषण नियंत्रण विभाग द्वारा कोई ठोस कदम उठाया गया है। हर बार जब मामला तूल पकड़ता है, तो केवल आश्वासन देकर लोगों को शांत करवा दिया जाता है।
ग्रामीणों का भरोसा अब प्रशासन से उठ चुका है। हर बार आम जनता ही पीसती है और खदान संचालकों की मनमानी चलती रहती है।
? संबंधित पक्षों की प्रतिक्रिया:
रत्नेश दीक्षित, जिला खनिज अधिकारी ने कहा:
“भदावर खदान को लेकर जांच चल रही है। अभी मैं बाहर हूं। जो भी आवश्यक होगा, किया जाएगा।”
आदिवासी जिला अध्यक्ष ओंकार सिंह (खली) ने कहा:
“अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो ग्रामीणों के साथ मिलकर नेशनल हाईवे को जाम किया जाएगा।”