cropped-mp-samwad-1.png

ई-अटेंडेंस नहीं, पहले सुविधाएं दो! शिक्षकों का बड़ा प्रदर्शन.

0
mpsamwad.com Teachers Protest E-Attendance

No E-Attendance Without Basic Facilities! Teachers Stage Major Protest.

Hariprasad, Special Correspondent, Betul, MP Samwad.

Hundreds of teachers in Betul protested against the mandatory E-Attendance system, demanding mobile network, electricity, water, and housing facilities in rural areas. They submitted a memorandum to the CM, urging the government to first ensure basic infrastructure before enforcing digital systems that put teachers at risk.

MP संवाद, बैतूल। जिले में ई-अटेंडेंस व्यवस्था के विरोध में सैकड़ों शिक्षकों ने रविवार को प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
टीचर्स ने मांग की कि जब तक ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी मोबाइल नेटवर्क, बिजली, पानी और रहने की सुविधाएं नहीं मिलतीं, तब तक ई-अटेंडेंस की व्यवस्था न लागू की जाए।

टीचर्स संघ ने उठाए गंभीर सवाल

आज़ाद अध्यापक संघ के अनुसार, सरकार को पहले स्कूलों का फिजिकल वेरिफिकेशन कराकर शिक्षकों की वास्तविक समस्याएं समझनी चाहिए
गांवों में मोबाइल नेटवर्क की कमी, रहने योग्य भवनों और बिजली-पानी की सुविधाओं का अभाव है, जिससे शिक्षक रोज़ अप-डाउन करने को मजबूर हैं।
ई-अटेंडेंस के दबाव में कई शिक्षक हादसों के भी शिकार हो रहे हैं।

टीचर्स संघ का कहना है कि यदि सरकार मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए, तो शिक्षक गांव में रुकने को तैयार हैं और संगठन इस पहल का स्वागत करेगा।

प्रशासन की प्रतिक्रिया

जिला प्रशासन ने बताया कि शिक्षकों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को अग्रेषित किया जाएगा।
ई-अटेंडेंस को लेकर शिक्षकों में गहरी नाराज़गी देखी जा रही है, जिसे सरकार को गंभीरता से लेना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.