cropped-mp-samwad-1.png

दरारें बताती हैं कहानी! बेहटा डेम बना भ्रष्ट निर्माण की मिसाल.

0
Behta Dam Crack mpsamwad.com

Cracks Tell the Story! Behta Dam Becomes a Symbol of Corrupt Construction.

Sitaram Kushwaha, Special Correspondent, Vidisha, MP Samwad.

Cracks in Behta Dam’s wall have raised serious concerns of corruption in construction. Villagers have accused the administration and contractor of negligence. The emergence of cracks after just one rainfall highlights the poor quality of the dam’s construction.

MP संवाद, ग्यारसपुर जनपद की ग्राम पंचायत लखूली के दरगंवा स्थित बेहटा डेम की पार में मोटी दरार आने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों ने जल संसाधन विभाग और ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार की आशंका जताई है।

ग्रामीणों का कहना है कि यह डेम पिछले वर्ष ही बनकर तैयार हुआ था, लेकिन निर्माण के कुछ ही महीनों बाद दरारें दिखने लगी थीं। इस वर्ष मानसून की पहली ही तेज बारिश में डेम की पार पर फिर से गहरी दरारें उभर आई हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि निर्माण कार्य में भारी लापरवाही बरती गई है और निम्न गुणवत्ता की सामग्री का इस्तेमाल किया गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने पहले भी विभाग को इसकी शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब दोबारा दरारें आने से गांव के लोग जान-माल के नुकसान को लेकर डरे हुए हैं। ग्रामीणों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषी ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह मामला न सिर्फ निर्माण कार्य की गुणवत्ता, बल्कि शासन-प्रशासन की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.