नेशनल लोक अदालत में बकाया संपत्तिकर जलकर जमा कर नगर विकास में बनें सहायक
Become helpful in city development by depositing

नेशनल लोक अदालत में बकाया संपत्तिकर जलकर जमा कर नगर विकास में बनें सहायक


Become helpful in city development by depositing the outstanding property tax in National Lok Adalat.

कटनी। शासन के निर्देशानुसार शनिवार को नगर निगम सीमांतर्गत नगर निगम कार्यालय के अलावा बस स्टैंड पुलिस चौकी के पास ज़ोन क्रमांक 1,दुर्गा चौक खिरहनी जोन क्रमांक 2,सुभाष चौक एवं माधव नगर उप कार्यालय में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें विगत वित्तीय वर्ष 2023-24 तक की बकाया राशि पर नियमानुसार संपत्ति कर एवं जलकर की बकाया राशि में अधिरोपित अधिभार / सरचार्ज में छूट प्रदान की जाएगी।महापौर प्रीति संजीव सूरी ने समस्त बकाया करदाताओं से इस अवसर का लाभ उठाते हुए बकाया संपत्ति एवं जलकर जमा कर नगर विकास में सहभागी बनने की अपील की है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *