logo mp

शिक्षक का बकाया वेतन बना रिश्वत का कारण, बड़वानी में लेखापाल गिरफ्तार.

0

बड़वानी में शिक्षक के वेतन अरियर के बदले 6,600 रुपये रिश्वत मांगने वाले लेखापाल को लोकायुक्त ने स्कूल गेट पर रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

Lokayukta police arresting corrupt accountant in Barwani for taking bribe of Rs 6,600 at school premises

बड़वानी: लोकायुक्त पुलिस द्वारा रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया लेखापाल हीरालाल गुप्ता

Teacher’s Pending Salary Becomes Cause of Bribe, Accountant Arrested in Barwani.

Special Correspondent, Barwani, MP Samwad.

शिक्षक के वेतन एरियर के बदले रिश्वत मांगने वाला लेखापाल बड़वानी में रंगे हाथों गिरफ्तार। लोकायुक्त ने ₹6,600 लेते हुए पकड़ा। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज। प्रदेश में शिक्षा विभाग में जवाबदेही पर सवाल खड़े हुए हैं।

A guest teacher’s salary arrears turned into a bribe demand as Barwani’s school accountant was caught red-handed accepting ₹6,600. Lokayukta’s prompt action exposed the corruption, registering a case under the Prevention of Corruption Act. Accountability in education finance remains a growing concern across Madhya Pradesh

MP संवाद, बड़वानी। लोकायुक्त ने ठीकरी क्षेत्र के एक स्कूल के अतिथि शिक्षक प्रभारी लेखापाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी हीरालाल गुप्ता ने एक शिक्षक से 6,600 रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसे वह स्कूल के मुख्य द्वार पर लेते हुए पकड़ा गया।

क्या है पूरा मामला?

  • प्राथमिक शिक्षक संजय वर्मा को जनवरी 2020 से अक्टूबर 2024 तक का 1 लाख 33 हजार 805 रुपये का वेतन अरियर (बकाया) मिलना था।
  • जब वर्मा ने यह राशि लेने के लिए लेखापाल हीरालाल गुप्ता से संपर्क किया, तो उसने कुल राशि का 5% (6,600 रुपये) रिश्वत मांगी।
  • शिक्षक ने इसकी शिकायत लोकायुक्त को की, जिसके बाद टीम ने छापामार कार्रवाई कर लेखापाल को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया

कानूनी कार्रवाई जारी

लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.