CM Helpline भी फेल: आदिवासियों की पट्टा भूमि छीनी गई, शिकायतों पर ज़ीरो एक्शन!
CM Helpline Fails Too: Tribals’ Leased Land Snatched, Zero Action on Complaints!
Mohan Nayak, Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
Shocking land grab in Barhi! 450 acres of govt land illegally occupied with patwari’s help. Tribals’ leased lands seized, villagers threatened. No action despite 2 years of complaints to Collector, CM Helpline. Now villagers threaten mass protest. Naib Tehsildar promises probe.
बरही में ज़मीन घोटाला! पटवारी की मिलीभगत से 450 एकड़ शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा। आदिवासियों की पट्टा भूमि छीनी, ग्रामीणों को धमकियाँ। कलेक्टर/सीएम हेल्पलाइन को 2 साल से शिकायत पर भी कोई कार्रवाई नहीं। अब ग्रामीणों ने धरने की चेतावनी दी।
MP संवाद, कटनी जिले के बरही तहसील के गांव बरेला में 450 एकड़ शासकीय चरागाह व शमशान भूमि पर बाहरी माफियाओं ने अवैध कब्जा जमा लिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व पटवारी व कोटवार धनीराम दाहिया ने लाखों रुपये की रिश्वत लेकर यह कब्जा कराया।
- ग्रामीणों पर जानलेवा धमकियां: “शिकायत करोगे तो जेल भेज देंगे!”
- आदिवासियों की पट्टे की जमीन भी हड़पी: रोशनी भूमिया के 5 एकड़ पर भी अवैध अतिक्रमण
- प्रशासन की निष्क्रियता: 2022 से कलेक्टर, एसडीएम, सीएम हेल्पलाइन में 12+ शिकायतें, फिर भी जीरो एक्शन!
नायब तहसीलदार मनोज नामदेव का बयान:
“पटवारी-कोटवार पर गंभीर आरोप। जांच के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई।”
ग्रामीणों की चेतावनी:
“अगर 15 दिनों में कार्रवाई नहीं हुई, तो हम जिला मुख्यालय पर करेंगे धरना!”