बरही में कंपोजिट शराब दुकान पर बवाल, वैश्य परिषद ने कहा—15 दिन में हटाओ वरना धरना होगा.
Barhi residents submit protest memorandum to remove liquor shop from residential zone.
बरही में आवासीय बस्ती के पास शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपते समाजसेवी
Uproar Over Composite Liquor Shop in Barhi; Vaishya Parishad Warns – Remove in 15 Days or Face Protest.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
बरही की आवासीय बस्ती में शराब दुकान खुलने से महिलाओं और छात्रों में असुरक्षा का माहौल। वैश्य महापरिषद और उपभोक्ता संगठन ने दी 15 दिन की चेतावनी – दुकान नहीं हटी तो होगा जनआंदोलन। ज्ञापन सौंपा गया, देवस्थल के पास दुकान पर आपत्ति दर्ज।
Liquor shop near residential area in Barhi sparks public outrage. Vaishya Parishad and Consumer Forum demand removal within 15 days. Shop near a holy site raises concerns of safety, especially for women and students. Protest threatened if no action taken. Memorandum submitted to the District Collector.
हीरालाल जायसवाल ने बताया कि पहले यह दुकान मैहर रोड पर संचालित थी, लेकिन अब इसे बरही-मानपुर स्टेट हाईवे किनारे आवासीय क्षेत्र में खोल दिया गया है। यहां एक सिद्ध महाराज का देव स्थल भी स्थित है। बस्ती में महिलाओं, छात्राओं, बच्चों और आम नागरिकों की आवाजाही लगातार बनी रहती है, जिससे शराब दुकान की मौजूदगी से अशांति, असुरक्षा और अश्लीलता का वातावरण बन गया है।
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि इस दुकान के पास शराबियों व असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बना रहता है, जिससे छेड़छाड़, गाली-गलौज व आपत्तिजनक गतिविधियां होती रहती हैं। ऐसे में जिला प्रशासन और आबकारी विभाग से मांग की गई है कि शराब दुकान को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।
? 15 दिन का अल्टीमेटम
ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि 15 दिनों के भीतर दुकान नहीं हटाई गई, तो अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन, वैश्य महापरिषद के पदाधिकारी व आम नागरिक मिलकर धरना देंगे और दुकान बंद करवाने के लिए आंदोलन करेंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी आबकारी अधिकारी और बरही थाना प्रभारी की होगी।
यह मांग पत्र मुख्यमंत्री, क्षेत्रीय विधायक व विधानसभा में भी भेजा गया है।
ज्ञापन सौंपते समय वैध सुरेंद्र विश्वकर्मा, सुभाष मालाकार, अनंत गुप्ता, अनिरुद्ध बजाज, प्रकाश जैन सहित अन्य समाजसेवी व संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे।