cropped-mp-samwad-1.png

एक्स ब्रिज या एक्सीडेंट प्वाइंट? बालाघाट में जानलेवा डिज़ाइन पर खामोश सिस्टम.

0
बालाघाट-सिवनी हाईवे पर X आकार के पुल पर हादसे की जगह और टूटी रेलिंग

X-Bridge or Accident Point? Deadly Design in Balaghat, System Remains Silent.

Special Correspondent, Balaghat, MP Samwad.

The X-shaped bridge near Koylari village on the Balaghat-Seoni Highway has claimed over a dozen lives. With no signage, speed breakers, or warning boards, the design continues to cause accidents. Despite repeated tragedies, the administration remains silent, putting lives at constant risk.

MP संवाद, बालाघाट। बालाघाट जिले में बना एक पुराना एक्स (X) आकार का पुल इन दिनों लोगों की जान का दुश्मन बन चुका है। यह पुल अपनी अजीबोगरीब बनावट के कारण लगातार हादसों का सबब बन रहा है। अब तक यह पुल करीब एक दर्जन लोगों की जान ले चुका है और 50 से अधिक हादसे हो चुके हैं। लेकिन न तो मरम्मत कराई गई, न कोई चेतावनी बोर्ड लगाए गए।

यह पुल बालाघाट-सिवनी नेशनल हाईवे पर कोयलारी गांव में स्थित है और करीब 15 साल पहले बनाया गया था। इसकी बनावट एक्स (X) आकार की है, यानी चार दिशाओं से आने वाली सड़कें एक ही स्थान पर पुल से गुजरती हैं। इस डिज़ाइन के कारण, खासतौर पर रात में या तेज रफ्तार में वाहन चालकों को पुल की दिशा समझ नहीं आती और फिर गंभीर दुर्घटनाएं हो जाती हैं।

अब तक इस पुल पर दर्जनों बाइक, कार, ट्रक और डंपर पलट चुके हैं, जिससे कई मौतें हो चुकी हैं। हाल ही में एक डंपर पुल की रेलिंग तोड़कर लटक गया, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई

कोई संकेत नहीं, कोई चेतावनी नहीं

पुल पर न कोई संकेतक बोर्ड है, न स्पीड ब्रेकर, और न ही कोई चेतावनी चिन्ह। इतने हादसों के बावजूद विभागीय अमला पूरी तरह बेखबर बना हुआ है।

भोपाल का 90 डिग्री ब्रिज, इंदौर का Z ब्रिज, और अब बालाघाट का X ब्रिज—फर्क सिर्फ इतना है कि बालाघाट में हादसे हो चुके हैं, जानें जा चुकी हैं, फिर भी जिम्मेदार गहरी नींद में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.