बाघ कांड से हिल गया वन विभाग, दो अफसरों पर इनाम.
The Tiger Case Shakes the Forest Department, Reward Announced on Two Officers.
Special Correspondent, Balaghat, MP Samwad.
In Balaghat’s Sonewani Sanctuary, a tiger died under suspicious circumstances. The carcass was allegedly burned and disposed of illegally. Two forest officials, a Deputy Ranger and a Forest Guard, are absconding. STSF announced a reward of ₹5,000 each for their capture as the investigation intensifies and 6 other suspects are arrested.
MP संवाद, बालाघाट के सोनेवानी अभयारण्य में संदिग्ध परिस्थितियों में बाघ की मौत ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मृत बाघ का शव गुपचुप तरीके से जलाने और अवशेषों को नाले में बहाने के आरोप में विभाग के दो जिम्मेदार अधिकारी जांच के घेरे में हैं।
एसटीएसएफ ने घोषित किया इनाम
स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स (STSF) जबलपुर इकाई इस मामले की जांच कर रही है। आदेश के अनुसार, फरार चल रहे डिप्टी रेंजर टीकाराम हिनोते और वनरक्षक हिमांशु घोरमारे पर 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। आरोप है कि दोनों अधिकारियों ने बाघ का शव बिना अनुमति जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की।
फोटोज ने खोला राज, 8 आरोपी बुक
यह मामला तब उजागर हुआ जब मृत बाघ की तस्वीर एक व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल हो गई। हड़कंप मचने के बाद विभाग ने जांच शुरू की। अब तक 8 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसमें 6 वन सुरक्षा श्रमिकों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि डिप्टी रेंजर और वनरक्षक घटना के बाद से फरार हैं।