cropped-mp-samwad-1.png

प्रशासन की नींद और बालाघाट का डगमगाता पुल – कब होगा नया निर्माण?

0

WARNING: These images show how Balaghat’s crucial bridge could collapse any moment. 5000+ villagers’ lives depend on this crumbling structure. Will authorities act before it’s too late?

Dangerously damaged bridge over Sarrati River in Balaghat showing cracked pillars and eroded foundations, putting 10 villages at risk | MP Samwad Exclusive

बालाघाट का संकटग्रस्त पुल: धंसते पिलर और गहरी दरारें जो बता रही हैं आने वाली तबाही

Administration Asleep While Balaghat’s Bridge Crumbles – When Will Reconstruction Begin?

Special Correspondent, Balaghat, MP Samwad.

बालाघाट पुल खतरा: सर्राटी नदी का जर्जर पुल 10+ गांवों को खतरे में डाल रहा! पिलर धंस रहे, दरारें बढ़ रहीं – प्रशासन सोया हुआ जबकि ग्रामीणों की जानें दांव पर। मानसून से पहले निर्माण की मांग!

BALAGHAT BRIDGE COLLAPSE ALERT: Crumbling Sarrati River bridge endangers 10+ villages. Pillars sinking, cracks widening – administration sleeps while locals risk lives daily. Immediate reconstruction demanded before monsoon disaster!

MP संवाद, बालाघाट। जिला मुख्यालय से महज 35 किलोमीटर दूर चिचगांव-नवेगांव मार्ग पर सर्राटी नदी का पुलिया अब पूरी तरह जर्जर हो चुका है। पुलिया के पिलरों के नीचे की मिट्टी धंसने लगी है और कई जगह गहरी दरारें आ गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही ओवरलोड वाहनों पर रोक नहीं लगाई गई तो यह पुल कभी भी टूटकर बह सकता है

क्यों है खतरनाक हालत?

  • पुलिया के नीचे की मिट्टी लगातार धंस रही है।
  • बारिश के मौसम में बाढ़ का खतरा, जिससे पूरा पुल बह सकता है।
  • दरारें इतनी गहरी हो गई हैं कि छोटे वाहनों को भी जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ता है।

किसे होगी सबसे ज्यादा मुश्किल?

  • चिचगांव, नवेगांव, सोनेवानी, खैरगोंडी समेत 10+ गांवों के लोगों का आना-जाना बंद हो जाएगा।
  • स्कूली बच्चों को लंबा चक्कर लगाना पड़ेगा।
  • पर्यटकों का आवागमन प्रभावित होगा, जो इस रास्ते से जंगल और नदी का नजारा देखने आते हैं।

ग्रामीणों की मांग

स्थानीय लोगों ने शासन-प्रशासन से तत्काल नए पुल के निर्माण की मांग की है। उनका कहना है कि अगर अभी ध्यान नहीं दिया गया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.