cropped-mp-samwad-1.png

बालाघाट: आदिवासी क्षेत्र में कियोस्क संचालक ने 37 खाताधारकों के 28.87 लाख रुपए किए गबन.

0

बैंक कियोस्क घोटाला: ग्रामीण क्षेत्र में ग्राहकों के खातों से 28.87 लाख रुपये की धोखाधड़ी की जांच करती पुलिस।

ग्रामीण बैंक कियोस्क जहां ग्राहक लाइन में खड़े हैं और पुलिस जांच कर रही है

ग्रामीण क्षेत्र में बैंक कियोस्क घोटाला—पुलिस जांच के दौरान ग्राहकों की भीड़

Balaghat: Kiosk Operator Embezzles ₹28.87 Lakh from 37 Account Holders in Tribal Area.

Special Correspondent, Balaghat, MP Samwad.

बालाघाट, 13 फरवरी: जिले के आदिवासी बहुल बिरसा क्षेत्र में भोले-भाले ग्रामीणों को गुमराह कर उनके खातों में जमा सरकारी राशि हड़पने का मामला सामने आया है।

मलाजखंड पुलिस ने मंगलवार रात मोहगांव स्थित एसबीआई कियोस्क बैंक के संचालक द्वारा 37 खाताधारकों के खातों से 28.87 लाख रुपये गबन करने के आरोप में गौरव मिश्रा (निवासी वार्ड नं. 4, मोहगांव) के खिलाफ धारा 409, 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।

7 वर्षों में हुआ लाखों का गबन

कियोस्क का अनुबंध करने वाले आशुतोष सिंह भदौरिया (36 वर्ष, निवासी मकान नंबर 105, हरिगंगा नगर, थाना मिसरोद, भोपाल) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 1 मार्च 2017 से 1 फरवरी 2024 के बीच खाताधारकों के साथ धोखाधड़ी और कूटरचना (फर्जीवाड़ा) कर लगभग 28 लाख 87 हजार 13 रुपये का गबन किया गया। इस मामले की विवेचना उपनिरीक्षक अनुराग सिंह भदौरिया द्वारा की जा रही है।

कलेक्टर से की गई थी शिकायत

पिछले दिनों मलाजखंड क्षेत्र के करीब 50 खाताधारकों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। खाताधारकों ने ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि कियोस्क संचालक ने उनके खातों में जमा सरकारी योजनाओं की राशि और निजी बचत को करोड़ों रुपये तक गबन किया है।

आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी

थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि अन्य कई खाताधारकों की जमा राशि के गबन की जानकारी भी सामने आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.