बालाघाट के खुरपुड़ी स्कूल में बच्चों की सुरक्षा पर संकट, छत की हालत गंभीर.
Shocking visuals from Balaghat school where children risk injuries daily due to collapsing roof. When will education department act?
Students study under dangerous conditions as plaster keeps falling from the roof of this Balaghat government school. Authorities yet to take action despite repeated complaints.
Safety of Children at Khurpudi School in Balaghat at Risk, Roof Condition Critical.
Sharad Dhaneshwar, Special Correspondent, Balaghat, MP Samwad.
बालाघाट के खुरपुड़ी स्कूल में बच्चों की सुरक्षा गंभीर संकट में है, क्योंकि छत का प्लास्टर गिर रहा है। स्कूल की जर्जर हालत के कारण बच्चों का खतरे में आना तय है। बारिश के मौसम में स्थिति और गंभीर हो सकती है।
Khurpudi School in Balaghat faces severe safety risks as its roof plaster is crumbling, endangering students. Concerns grow over the dilapidated condition of the school, putting children at risk during rainy seasons. Immediate action is needed to ensure their safety.
MP संवाद, बालाघाट के खुरपुड़ी गाँव स्थित एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला के छात्र हर दिन जान जोखिम में डालकर पढ़ने को मजबूर हैं। स्कूल भवन की छत से लगातार प्लास्टर गिर रहा है, जिससे बच्चों की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो गया है।
कक्षा तीसरी की छात्रा मानवी कावरे बताती हैं, “स्कूल की छत से हमेशा प्लास्टर गिरता रहता है। कई जगह तो सरिया तक दिखने लगा है। हमें डर लगता रहता है कि कहीं यह हमारे ऊपर न गिर जाए।”
भवन की दयनीय स्थिति
2012 में बने इस स्कूल भवन की हालत अत्यंत जर्जर हो चुकी है। तीन कमरों की छतें खासकर खराब स्थिति में हैं, जहाँ कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। स्कूल कार्यालय भी छत से प्लास्टर गिरने के कारण अस्थायी रूप से खुले में स्थानांतरित कर दिया गया है।
इस स्कूल में पहले भी चूहों द्वारा फर्श में बनाए गए बड़े-बड़े गड्ढों की समस्या थी, जिसे पंचायत ने ठीक करवाया था। लेकिन अब छत की समस्या और गंभीर हो गई है।
बारिश का डर
छात्रों और शिक्षकों को आशंका है कि यदि जल्द ही छत की मरम्मत नहीं हुई तो आने वाले बरसात के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो सकती है। एक छात्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “बारिश शुरू होते ही हमारी मुश्किलें बढ़ जाएंगी। छत से पानी रिसने के साथ-साथ प्लास्टर गिरने का खतरा और बढ़ जाएगा।”
इस मामले में शिक्षा विभाग से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जबकि सरकार शिक्षा के स्तर को सुधारने की बात करती रहती है।