cropped-mp-samwad-1.png

बालाघाट में पत्रकारों के लिए ‘सुरक्षा कवच’, योजनाओं से जुड़ने की बड़ी पहल.

0
Balaghat journalists insurance camp with administration and union initiative for life, accident and pension schemes

Safety Shield for Journalists in Balaghat: A Major Initiative to Connect with Insurance Schemes.

Anand Tamrakar, Special Correspondent, Balaghat, MP Samwad.

Balaghat administration and Journalists’ Union jointly organized an insurance camp on September 19 for journalists and their families. Thirty journalists enrolled in Life, Accident, and Pension schemes. Officials stressed financial security and awareness, calling the initiative a step towards safeguarding the lives of media representatives.

MP संवाद, बालाघाट जिले में पत्रकारों और उनके परिवारों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन और श्रमजीवी पत्रकार संघ ने एक सराहनीय कदम उठाया। 19 सितंबर को कमला नेहरू महिला मंडल सभागृह में आयोजित बीमा शिविर में कलेक्टर मृणाल मीना के मार्गदर्शन में 30 पत्रकारों ने बीमा कराया।

विभिन्न योजनाओं से जुड़े पत्रकार

  • 10 पत्रकार प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जुड़े।
  • 13 पत्रकार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़े।
  • 7 पत्रकारों ने अटल पेंशन योजना की प्रक्रिया पूरी की।
    हालांकि, कुछ पत्रकार आधार सत्यापन न होने के कारण बैंक शाखा में जाकर प्रक्रिया पूरी करेंगे।

अधिकारियों ने दी प्रेरणा और जानकारी

एसडीएम गोपाल सोनी ने कहा कि यह शिविर जरूरतमंद लोगों को योजनाओं से जुड़ने का संदेश देगा और पत्रकार समाज के लिए प्रेरणा बनेगा।
अग्रणी बैंक प्रबंधक संजीव कुमार ने बीमा योजनाओं और अटल पेंशन योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने ई-केवाईसी और नॉमिनी दर्ज कराने की अनिवार्यता पर भी जोर दिया।

  • जीवन ज्योति बीमा योजना: 18 से 50 वर्ष की आयु, ₹436 सालाना प्रीमियम।
  • सुरक्षा बीमा योजना: 18 से 70 वर्ष की आयु, मात्र ₹20 सालाना।
  • अटल पेंशन योजना: 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग, 60 वर्ष के बाद पेंशन लाभ।

पत्रकार संघ ने जताया आभार

श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष इंद्रजीत भोज ने प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि आने वाले समय में और भी अधिक पत्रकारों व आमजन को इन योजनाओं से जोड़ा जाएगा।

वरिष्ठ पत्रकारों की उपस्थिति

शिविर में वरिष्ठ पत्रकार आनंद ताम्रकार, श्रवण शर्मा, अखिलेश ठाकुर समेत दर्जनों पत्रकार और बैंक बीसी अपने सिस्टम के साथ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.