बालाघाट प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अतिक्रमण और अवैध निर्माण हटाने के दिए आदेश.
During the public hearing, Balaghat administration directed the removal of illegal encroachments and constructions. Collector Mrinal Meena ensured strict enforcement of regulations.
Balaghat administration takes action against illegal encroachments, ensuring lawful land use and urban development.
Balaghat Administration’s Major Action: Orders Issued to Remove Encroachments and Illegal Constructions.
Special Correspondent, Balaghat. MP Samwad.
बालाघाट, 11 फरवरी। जनसुनवाई के दौरान किरनापुर तहसील के दारा गांव के निवासी लोचनलाल टेंभरे ने अतिक्रमण के मामले को लेकर कलेक्टर श्री मृणाल मीना के समक्ष अपनी समस्या रखी।
लोचनलाल ने बताया कि पटवारी द्वारा न्यायालय में उनका पक्ष सही से नहीं रखा गया। इस पर कलेक्टर श्री मीना ने किरनापुर तहसीलदार से मामले की जानकारी ली। तहसीलदार ने बताया कि यह पुश्तैनी रास्ते का विवाद था, और कुछ दिनों पहले वह स्वयं प्रशासनिक दल के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। इस दौरान गांव के सरपंच को भी बुलाया गया था। चूंकि दोनों पक्षों द्वारा अतिक्रमण किया गया था, इसलिए विधि अनुसार कार्रवाई की गई।
88 आवेदकों ने जनसुनवाई में प्रस्तुत किए आवेदन
जनसुनवाई के दौरान 88 आवेदकों ने अपनी शिकायतें प्रस्तुत कीं, जिन पर कलेक्टर श्री मीना ने सम्बंधित विभागों से जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
भटेरा में अवैध प्लॉटिंग पर होगी कार्रवाई
जनसुनवाई के दौरान भटेरा के एक आवेदक ने अवैध प्लॉटिंग की शिकायत दर्ज कराई। इस पर कलेक्टर श्री मीना ने तुरंत एसडीएम श्री गोपाल सोनी और नपा सीएमओ श्री कतरोलिया से जानकारी मांगी। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि शिकायत सही पाई जाती है, तो नगर पालिका का निर्माण हो या निजी निर्माण – दोनों को हटाया जाए।
इस मामले में तहसीलदार श्री भूपेंद्र अहिरवार ने तुरंत टीम को मौका मुआयना करने के निर्देश दिए।
वारासिवनी के शंकर तालाब में अतिक्रमण की शिकायत
जनसुनवाई में वारासिवनी के शंकर तालाब पर अतिक्रमण की शिकायत भी सामने आई। कलेक्टर श्री मीना ने इस मामले में एसडीएम श्री पांडे से जानकारी ली। एसडीएम ने तालाब की स्थिति से अवगत कराया, जिसके बाद कलेक्टर ने उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
सीमांकन विवाद: असंतुष्ट आवेदक को दी गई सलाह
मदनलाल बिसेन नामक आवेदक ने शिकायत की कि उनका सीमांकन उचित ढंग से नहीं किया गया। कलेक्टर श्री मीना ने इस मामले में एसडीएम वारासिवनी से जानकारी ली। एसडीएम श्री पांडे ने बताया कि सीमांकन किया जा चुका है, लेकिन आवेदक इससे संतुष्ट नहीं हैं। इस पर कलेक्टर श्री मीना ने सुझाव दिया कि वह एसडीएम न्यायालय में प्रकरण दर्ज करें।