

बहोरीबंद क्षेत्र में 33/11 केवी सब स्टेशन से 20 गांवों को निर्बाध बिजली आपूर्ति का लाभ मिलेगा।
Relief from Power Crisis! 33/11 KV Substation Started in Bahoriband Area.
Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
कटनी। बहोरीबंद विकासखंड के अंतर्गत आने वाले कुआँ सेक्टर के 20 गांवों को अब निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलेगी, जिससे लो वोल्टेज की समस्या समाप्त हो गई है। यह संभव हुआ है ग्राम पंचायत कुआँ में 33/11 केवी के नवीन विद्युत सब स्टेशन के निर्माण से, जो अब पूरी तरह तैयार है।
इस नए सब स्टेशन के शुरू होने से 20 गांवों के घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा। बुधवार को 33/11 केवी कुआँ नवीन विद्युत सब स्टेशन के लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक प्रणय पांडेय ने कहा कि इससे करीब 2,500 उपभोक्ताओं को सुचारू और बेहतर बिजली आपूर्ति मिल सकेगी।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा, जनपद पंचायत अध्यक्ष लाल कमल बंसल, सहायक अभियंता कृष्ण मोहन, भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश नायक, लोकेश ब्यौहार, सरपंच अमित साहू और भाजपा जिला महामंत्री राजेश चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।