बघवार में बर्बादी की बुनियाद! भ्रष्टाचार की नींव पर खड़ा पुल गिरा.
Foundation of Ruin in Baghwar! Bridge Built on Corruption Crumbles Down.
Special Correspondent, Sidhi, MP Samwad.
A ₹4 crore newly built canal bridge in Baghwar, Sidhi, collapsed within just 10 days. Located on NH-39, the bridge was a key route for students and commuters. The incident raised serious questions over construction quality. Locals demand accountability, and officials have promised a high-level probe.
MP संवाद, सीधी जिले के रामपुर नैकिन क्षेत्र के बघवार गांव में लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से बना बाणसागर नहर पुल महज 10 दिन में ही धराशायी हो गया। यह पुल रीवा, सतना, सीधी और शहडोल को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-39 पर स्थित है, जिसे आवागमन का मुख्य मार्ग माना जाता है।
रविवार सुबह करीब 8 बजे पुल के बीचोंबीच करीब 7 फीट गहरा गड्ढा बन गया और पुल के किनारों पर गहरी दरारें पड़ गईं। हादसे के वक्त कुछ बच्चे और बाइक सवार पुल पार करने ही वाले थे, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
स्कूल के पास है पुल, बड़ा हादसा टल गया
यह पुल एक स्कूल के पास स्थित है, जहां से सुबह के समय बच्चों का आना-जाना लगा रहता है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यदि हादसा कुछ मिनट पहले हुआ होता, तो कई मासूम जानें जा सकती थीं। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और दोनों ओर लंबा जाम लग गया।
प्रशासन का एक्शन: जांच के आदेश, ठेकेदार को निर्देश
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम शैलेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे और ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों को तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा,
“यह एक गंभीर मामला है। पुल निर्माण के इतने कम समय में इतना बड़ा नुकसान कैसे हुआ, इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाई जाएगी।”
ग्रामीणों में गुस्सा, घटिया निर्माण पर सवाल
स्थानीय ग्रामीण रामाधार यादव ने बताया कि निर्माण कार्य बेहद तेजी से किया गया था, जिससे लोगों को उम्मीद थी कि कम से कम 10 साल तक यह टिकेगा। लेकिन मात्र 10 दिन में पुल के ध्वस्त हो जाने ने निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।