स्वस्थ्य का मंदिर या संक्रमण का अड्डा? बड़वारा अस्पताल पर उठे सवाल.
Temple of Health or Hub of Infection? Questions Raised on Badwara Hospital
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
Badwara Community Health Center is plagued with filth and neglect. Patients suffer amid garbage, foul smell, and infection risks. Despite funds under Kayakalp Yojana, conditions remain poor. Hospital staff show apathy while officials turn a blind eye. Is this a center for healing or a breeding ground for disease?
MP संवाद, कटनी। बड़वारा तहसील का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वह स्थान है, जहाँ सैकड़ों ग्रामीण इलाज की उम्मीद लेकर पहुँचते हैं कि यहाँ से स्वस्थ होकर लौटेंगे। लेकिन उन्हें क्या पता कि यहां सर्दी-जुकाम के अलावा अधिकतर मरीजों को सीधे जिला अस्पताल रैफर करने की पुरानी परंपरा निभाई जा रही है।
स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और स्वच्छता का संदेश देने वाला यही अस्पताल खुद बीमारियों को न्योता दे रहा है। आलम यह है कि अस्पताल परिसर चारों ओर फैली गंदगी से पट गया है। कोनों-कोनों में गुटखे की पीक तक की सफाई नहीं की जाती। जहां मरीज भर्ती हैं, वहीं से बदबू उठने लगी है, जिससे भर्ती मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गंदगी से मलेरिया, डेंगू जैसी संक्रामक बीमारियों का खतरा और बढ़ गया है। साफ-सफाई का कोई ध्यान नहीं, चारों ओर कचरा जमा है।
वहीं, विभाग की छवि सुधारने के नाम पर मिलने वाली कायाकल्प योजना की राशि का दुरुपयोग कर अधिकारी-कर्मचारी अपनी जेबें भर रहे हैं।
अब सवाल यह उठता है कि जब डॉक्टर मरीजों को अच्छा खानपान और साफ-सफाई रखने की सलाह देते हैं, तो स्वास्थ्य केंद्र खुद इस सलाह का पालन क्यों नहीं करता?
जब इस मामले में प्रभारी बीएमओ डॉ. राम मणि से बात की गई, तो उन्होंने कहा:
“यदि इस प्रकार की अनियमितताएं पाई जाती हैं तो उनकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।”
