logo mp

शराब माफिया, आबकारी और पुलिस गठजोड़ पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल.

0
Villagers protest in Badgaon Katni against illegal liquor trade, accusing police and excise nexus – mpsamwad.com

Villagers Raise Questions on Nexus Between Liquor Mafia, Excise Department, and Police.

Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

Villagers of Badgaon in Katni protested against rampant illegal liquor trade, accusing police and excise department of negligence and nexus with liquor mafia. Despite repeated complaints, no strict action has been taken. Angered villagers warned of a bigger agitation if authorities fail to curb the menace.

MP संवाद, कटनी। रीठी थाना अंतर्गत सलैया चौकी क्षेत्र के ग्राम बड़गांव में अवैध शराब की खुलेआम बिक्री के खिलाफ ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए पुलिस और आबकारी विभाग की निष्क्रियता पर कड़ा आक्रोश जताया।

गांव में चरम पर शराब कारोबार

ग्रामीणों का कहना है कि बड़गांव और आसपास के क्षेत्रों में करीब दस स्थानों पर खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही है। कई बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही। आरोप है कि हाल ही में शराब कारोबारियों ने एक बच्ची पर वाहन चढ़ा दिया, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। नशाखोरी से युवाओं और परिवारों का भविष्य बर्बाद हो रहा है, वहीं घरेलू हिंसा और अपराध भी बढ़ रहे हैं।

पुलिस-आबकारी विभाग पर उठे सवाल

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। वहीं इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी राखी पांडे ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ निरंतर कार्रवाई हो रही है और नारेबाजी करने वालों के आरोप निराधार हैं। सलैया चौकी प्रभारी राजेश पांडे का भी कहना है कि हाल ही में कार्रवाई की गई थी और कुछ लोग अब भी अवैध शराब की बिक्री में लिप्त हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.