ब्लैक लिस्टेड निजी अस्पताल और आयुष्मान कार्ड में चल रहे फर्जीवाड़े को लेकर समाजवादी पार्टी ने कलेक्ट्रेड में सौंपा शिकायती पत्र.
Samajwadi Party workers hand over a letter to the Collector's Office in Jabalpur, addressing key issues
Samajwadi Party submitted a complaint regarding blacklisted private hospitals and fraud in the Ayushman Card scheme.
Kamlesh Ahirwar, Online Editor, MP Samwad.
जबलपुर। निजी अस्पतालों में व्याप्त अनियमितताओं और आयुष्मान कार्ड योजना में चल रहे फर्जीवाड़े के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को एक शिकायती पत्र सौंपकर दोषी अस्पतालों पर कार्रवाई की मांग की।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा ब्लैक लिस्टेड किए गए अस्पताल अब नए नाम से संचालित हो रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने इस पर गहरी आपत्ति जताते हुए कहा कि यह कानून और प्रशासन की अनदेखी का गंभीर मामला है। उन्होंने इस पूरे प्रकरण की जांच और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।
आयुष्मान कार्ड में फर्जीवाड़ा
समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव आशीष मिश्रा ने आरोप लगाया कि जिले के कई निजी अस्पताल आयुष्मान कार्ड योजना के तहत फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारकों से नकद राशि वसूलने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हाल ही में गैलेक्सी अस्पताल का एक ऐसा ही मामला उजागर हुआ था, जिसमें मुख्यमंत्री ने हस्तक्षेप कर मरीज को वापस राशि दिलाई।
मांग पत्र और मरीजों की शिकायत समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता शिकायत पत्र के साथ कुछ मरीजों को भी लेकर पहुंचे थे। गौरझामर निवासी हुकुमचंद प्रजापति और ग्वारीघाट निवासी राहुल अहिरवार ने अधिकारियों को अस्पतालों की मनमानी और अनियमितताओं के अपने अनुभव साझा किए।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
एसडीएम ऋषभ जैन ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायत को कलेक्टर दीपक सक्सेना के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।