cropped-mp-samwad-1.png

धंधा कमाई का, नुकसान किसानों का! नकली दवा पर बड़ा एक्शन.

0
mpsamwad.com Farmers Pesticide Scam

Profit for Business, Loss for Farmers! Major Action on Fake Pesticides.

Fake pesticide ‘Super-709’ sold to farmers in Ashta has destroyed crops, prompting protests and a police FIR against the manufacturer and local seller. Authorities found the pesticide substandard and in violation of the Insecticides Act. Farmers demand compensation and justice after suffering major agricultural losses.

MP संवाद, आष्टा पुलिस ने किसानों को नकली और अमानक फफूंदनाशक दवा बेचने के मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए “यूनिवर्सल एग्रो केमिकल इंडस्ट्रीज, नागपुर” और “अंबिका पाटीदार ट्रेडर्स, आष्टा” के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है।

एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि खराब गुणवत्ता की दवा बेचने के आरोप में उत्पादक कंपनी और स्थानीय विक्रेता के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है। यह कार्रवाई वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है।


किसानों का विरोध प्रदर्शन

इस मामले से नाराज़ आष्टा क्षेत्र के कई गांवों के किसान तहसील कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका आरोप है कि नकली दवा डालने के कारण उनकी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गईं। किसान मांग कर रहे हैं कि जब तक उन्हें मुआवजा का आश्वासन नहीं मिलता, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।


क्या है मामला?

किसानों ने “सुपर-709” नामक फफूंदनाशक दवा की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए शिकायत की थी। जांच में सामने आया कि यह दवा “यूनिवर्सल एग्रो केमिकल इंडस्ट्रीज, नागपुर” द्वारा बनाई गई थी और इसे “अंबिका पाटीदार ट्रेडर्स” के माध्यम से बेचा गया।

सीहोर के उप संचालक कृषि द्वारा कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया। यह कृत्य कीटनाशी अधिनियम, 1968 की धारा 3(क), 17, 18 एवं 29 का उल्लंघन पाया गया।

पुलिस की कार्रवाई

इन तथ्यों के आधार पर थाना आष्टा में निम्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है:

  • धारा 118(4) BNS,
  • धारा 29 – कीटनाशी अधिनियम 1968,
  • धारा 3/7 – आवश्यक वस्तु अधिनियम

एफआईआर जिन पर दर्ज की गई है:

  • सुष्मिता राय – प्रबंध निदेशक, यूनिवर्सल एग्रो केमिकल इंडस्ट्रीज, नागपुर
  • विश्वास गोवर्धन धोने – सह-प्रबंधक, यूनिवर्सल एग्रो केमिकल इंडस्ट्रीज
  • मुकेश पाटीदार – प्रोप्राइटर, अंबिका पाटीदार ट्रेडर्स, आष्टा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.