“ग़लती से मिस्टेक” विश्वविद्यालय की परीक्षा टाइम की गड़बड़ी पर हंगामा.
APS University in Rewa faced student outrage over an exam timing error. The administration admitted the mistake and announced a re-exam.
APS University students protest after an exam timing mix-up; administration assures a re-exam.
By Mistake, a Big Blunder!” Chaos Over University Exam Timing Mix-Up.
Special Correspondent, रीवा, MP Samwad.
MP रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (Awadhesh Pratap Singh University) में चल रही परीक्षाओं के दौरान एक बड़ी गलती सामने आई। बुधवार को आयोजित एलएलबी (LLB) परीक्षा में छात्रों को प्रवेश पत्र पर दोपहर 3 बजे का समय दिया गया था, लेकिन जब वे नियत समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि परीक्षा दोपहर 1 बजे शुरू हो चुकी है और अब वे शामिल नहीं हो सकते।
छात्रों का हंगामा, वीसी कार्यालय में नारेबाजी
परीक्षा से वंचित रह जाने पर लॉ के छात्रों में आक्रोश फैल गया। नाराज छात्रों ने कुलपति (Vice Chancellor) के कार्यालय के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी। मामला बढ़ता देख विश्वविद्यालय प्रशासन हरकत में आया और अपनी गलती स्वीकार करते हुए परीक्षा दोबारा कराने का फैसला लिया।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्वीकार की गलती
कुलपति ने इस घटना को टाइपिंग एरर बताया और कहा कि परीक्षा का सही समय वेबसाइट पर अपडेट कर दिया गया था, लेकिन कुछ छात्रों को इसकी जानकारी नहीं मिली होगी।
छात्रों को मिलेगा दोबारा परीक्षा का मौका
रजिस्ट्रार सुरेंद्र सिंह अहिरवार ने आश्वासन दिया कि परीक्षा की नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी, ताकि किसी भी छात्र का भविष्य प्रभावित न हो।